आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने हिमाचल प्रदेश के मंत्री के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें हिमाचल प्रदेश के मंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को भगवान शिव का अवतार बता दिया था। मामलें में बयान से जुड़ी खबर को ट्वीट करते हुए सांसद संजय सिंह ने लिखा कि मोदी की तुलना महादेव से करना ‘महापाप’ है।

बता दें कि महाशिवरात्रि के मौके पर, हिमाचल प्रदेश के मंत्री सुरेश भारद्वाज खुद को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान शिव से करने से रोक नहीं पाए। मालूम हो कि भारद्वाज सीएम जय राम ठाकुर के मंत्रिमंडल में आवास और शहरी विकास मंत्री हैं। मंत्री ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी भगवान शिव का आशीर्वाद हैं। बल्कि वे तो भगवान शिव का अवतार हैं। केवल इस वजह से ही पीएम देश को कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से बचा पाए।’ भारद्वाज ने कहा कि 2019 के लोकसभा नतीजों से पहले मोदी केदारनाथ मंदिर गए थे जहां उन्होंने गुफा में दो दिन बिताए थे।

मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी को भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त है। इस आशीर्वाद ने ही पीएम को सशक्त बनाया और उन्हें कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में सफलता हासिल करने का आशीर्वाद दिया।

बता दें कि सुरेश भारद्वाज चार बार शिमला से विधायक चुने गए हैं। वे राज्यसभा सदस्य भी रह चुके हैं। भारद्वाज ने कहा कि टीके बनाने वाले सभी देशों में से भारत ने दो टीकों का निर्माण करके महामारी के खिलाफ नेतृत्व किया है।

उन्होंने कहा कि भारत एकमात्र ऐसा देश है जिसने इतनी बड़ी टीकाकरण मुहिम शुरू की है। ज्यादातर देश भारत की नकल कर रहे हैं और भारतीय टीका लगाने के लिए कह रहे हैं।

भारद्वाज के मुताबिक टीकाकरण मुहिम के शुभारंभ के बाद मोदी की छवि में काफी सुधार हुआ है और उन्होंने कोविड -19 पर कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि आज मोदी एक विश्व नेता का कद हासिल कर चुके हैं । उन्होंने कहा, ‘मेरे विचारों में मोदी भगवान शिव का अवतार हैं।’

भारद्वाज ने कहा कि मोदी के चलते भारत में दुनिया की तुलना में कोरोना से मृत्यु दर सबसे कम है। भारत ने कोरोनोवायरस को बहुत प्रभावी ढंग से हराया है। बता दें कि भारद्वाज महाशिवरात्रि के मौके पर “शिव-विवाह” समारोह में भाग लेने के लिए शिमला के प्रसिद्ध राम मंदिर गए थे जहाँ उन्होंने मीडिया से बातचीत की।