शिवसेना ने नागपुर जिला परिषद(जेडपी) के चुनावी नतीजों को ‘सनसनीखेज और चौंकाने वाला’ करार दिया है। इन चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा को करारी शिकस्त दी है। महाराष्ट्र में छह जिला परिषदों – नागपुर, अकोला, वाशिम, धुले, नंदुरबार और पालघर और पंचायत समितियों के मंगलवार (7 जनवरी) को चुनाव हुए थे और परिणामों की घोषणा बुधवार (8 जनवरी) को की गई थी। साथ ही शिवसेना ने उपनगरीय मानखुर्द में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वार्ड संख्या 141 का उपचुनाव जीत लिया है। इस जीत के बाद शिवसेना ने सामना में संपादकीय लिख तंज कसा है।

नागपुर में हारी बीजेपी: भाजपा नागपुर जिला परिषद का चुनाव हार गई। यह पार्टी के दिग्गज नेता देवेन्द्र फडणवीस और नितिन गडकरी का गृह जिला है। भाजपा ने नागपुर जेडपी की 58 सीटों में से सिर्फ 15 सीटें जीतीं, वहीं कांग्रेस ने 30 सीटों पर जीत हासिल की, जबकि उसकी सहयोगी एनसीपी को 10 सीटें मिली।

Hindi News Today, 10 January 2020 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वंचित बहुजन अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया है: सत्तारूढ़ शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ में संपादकीय में कहा गया कि धुले को छोड़कर, शेष पांच जिला परिषदों में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा। संपादकीय में कहा गया कि इन पांच जिलों में कांग्रेस, राकांपा, शिवसेना और प्रकाश अंबेडकर के नेतृत्व वाले वंचित बहुजन अघाड़ी ने अच्छा प्रदर्शन किया। उसमें आगे कहा गया है कि पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री गडकरी के गृह क्षेत्र में भाजपा की हार सनसनीखेज और चौंकाने वाली है और ये नतीजे दिखाते हैं कि ग्रामीण आबादी बीजेपी से तंग आ चुकी है।

कांग्रेस – शिवसेना साथ लड़ती तो भाजपा खत्म हो जाती:  इसमें कहा गया कि कांग्रेस ने नागपुर विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन किया था और अब उसने भाजपा से जिला परिषद का चुनाव जीत लिया है। इसमें कहा गया कि अगर नंदुरबार में और अन्य स्थानों पर कांग्रेस ने शिवसेना के साथ मिल कर चुनाव लड़ा होता तो भाजपा ‘खत्म’ हो गई।

शिवसेना ने उपचुनाव में जीत दर्ज की: बता दें कि शिवसेना ने उपनगरीय मानखुर्द में बृहन्मुंबई महानगरपालिका के वार्ड संख्या 141 का उपचुनाव जीत लिया। अधिकारियों ने बताया कि वार्ड में चुनाव बृहस्पतिवार (9 जनवरी) को हुआ था और मतों की गिनती शुक्रवार (10 जनवरी) को हुई। शिवसेना के उम्मीदवार विट्ठल लोकारे ने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी भाजपा के बबलू पंचाल को 1,385 मतों के अंतर से हराया। लोकारे को 4,427 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को 3,042 मत मिले।