मुंबई। महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के प्रचार समाप्त होने के एक दिन बाद शिवसेना ने आज अपने पूर्व सहयोगी भाजपा पर ‘सत्ता प्रेम में संयम खोने’ का आरोप लगाते हुए करारा प्रहार किया जबकि कांग्रेस और राकांपा की तुलना ‘‘ मरे हुए सांप’’ से की।
शिवसेना ने अपने मुखपत्र ‘सामना’ के संपादकीय में भाजपा पर ‘‘ सत्ता प्रेम में संयम खोने’’ का आरोप लगाते हुए कहा गया है, ‘‘ हमारे भाजपा के मित्र या तो दुविधा में हैं या फिर सत्ता के अतिलोभ में बहक चुके हैं।
इसलिए उनकी ओर से बयानबाजी हो रही है। अब भाजपा के नेता हमसे जरूर यह बात पूछेंगे कि शिवसेना किससे लड़ रही है ? शिवसेना का असली शत्रु कौन है ? कांग्रेस और राकांपा मरे हुए सांप हैं। उन सांपों से कोई खतरा नहीं है और हम स्पष्ट कर रहे हैं। इसलिए हमारे एक समय के दोस्त :भाजपा: का ढोंग जनता के सामने लाना महाराष्ट्र के हित के लिए हम अपना कर्तव्य मानते हैं।’’
शिवसेना ने कहा कि पूर्व सहयोगी का एकमात्र उद्देश्य उन्हें पराजित करना है जिसके तहत उसने शिवसेना के साथ 25 वर्ष पुराना गठबंधन तोड़ा।