Maharashtra Politics: महाराष्ट्र की सियासत एक बार फिर से सुर्खियों में छाई हुई है। एनसीपी (SP) के मुखिया शरद पवार ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को सम्मानित किया। इसके बाद महा विकास अघाड़ी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। शिवसेना यूबीटी को शरद पवार का यह कदम बिल्कुल भी रास नहीं आया है। उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि पवार ने उस शख्स को सम्मानित किया, जिसने शिवसेना के विभाजन की साजिश रची।
संजय राउत ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘राजनीति में कुछ चीजों से बचना चाहिए। कल शरद पवार ने शिंदे को सम्मानित नहीं किया, लेकिन उन्होंने अमित शाह को सम्मानित किया। यह हमारी भावना है। आप एक वरिष्ठ राजनेता हैं और हम आपका सम्मान करते हैं। लेकिन जिन लोगों ने अमित शाह की मदद से बालासाहेब ठाकरे की शिवसेना को विभाजित किया और महाराष्ट्र को कमजोर किया, आप ऐसे लोगों को सम्मानित कर रहे हैं। इससे मराठी लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं।’
यह महाराष्ट्र के गौरव के लिए अच्छा नहीं- अरविंद सावंत
एकनाथ शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार मिलने पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद अरविंद सावंत ने कहा, ‘महादजी शिंदे ने देश की आजादी और स्वाभिमान के लिए लड़ाई लड़ी। अपनी पार्टी की पीठ में छुरा घोंपकर दुश्मनों के पास भागने वाले इन भगोड़ों को महादजी शिंदे के नाम से सम्मानित करना गलत है। यह महाराष्ट्र के गौरव के लिए अच्छा नहीं था। शरद पवार उन लोगों को सम्मानित करने गए जिन्होंने सरकार गिराई और विश्वासघात किया?’
महाराष्ट्र सरकार के फैसले से संघीय मूल्यों का टकराव
एकनाथ शिंदे को शरद पवार ने किया सम्मानित
98वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मेलन में शिंदे को महादजी शिंदे राष्ट्र गौरव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसमें खुद शरद पवार ने यह पुरस्कार दिया। शाम को बोलते हुए पवार ने ठाणे, नवी मुंबई और मुंबई में उनके अहम योगदान के लिए एकनाथ शिंदे की तारीफ की। पवार ने कहा, ‘ठाणे, नवी मुंबई और मुंबई को अपने राजनीतिक परिदृश्य को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने के लिए मजबूत और सुसंगत नेतृत्व की जरूरत है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष सावलाराम पाटिल और रंगनेकर जैसे नेताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और एकनाथ शिंदे ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।’
एकनाथ शिंदे ने भी शरद पवार की तारीफ की
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने भी शरद पवार की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘पवार गुगली भी फेंकते हैं, जिन्हें समझना मुश्किल होता है। मेरे पवार के साथ अच्छे संबंध हैं, लेकिन उन्होंने मुझे गुगली नहीं फेंकी है। मुझे विश्वास है कि वह भविष्य में भी मुझे गुगली नहीं फेंकेंगे।’ एकनाथ शिंदे ने कहा कि पवार अक्सर मुझे फोन करते हैं। पवार से सीखना चाहिए कि राजनीतिक रेखाओं से परे संबंध कैसे बनाएं रखें। शरद पवार ने किया Z+ सिक्योरिटी से इनकार पढ़ें पूरी खबर…