दिल्ली के शाहीन बाग में फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के AAP से कथित कनेक्शन पर राजनीति गर्मा गई है। Delhi Assembly Elections 2020 के मद्देनजर BJP ने इसे मुद्दा बनाया है। केंद्रीय मंत्री और भगवा पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि जो फोटो सामने आए हैं, वे सामान्य नहीं हैं। वह (कपिल गुर्जर) तस्वीरों में आप में शामिल होता दिखा, जबकि संजय सिंह उसका स्वागत करते नजर आए। यह दर्शाता है कि आप युवाओं को भड़काती है और उनका दुरुपयोग करती है। ऐसे में आप दिल्ली के लोगों के सामने बेनकाब हो गई है।

उधर, AAP ने इसे साजिश करार दिया है। पार्टी के सीनियर नेता संजय सिंह बोले हैं, “चुनावी आचार संहिता लागू है और डीसीपी क्राइम ब्रांच राजेश देव कह रहे हैं कि आप सदस्यों के फोटो मिले हैं और हम जांच रहे हैं कि और कौन-कौन साजिश में शामिल है। क्या राजेश देव को ये चीजें कहने के लिए शाह कह रहे हैं? आखिर किसके इशारे पर पर वह यह सब कर रहे हैं?”

बकौल सिंह, “जांच पूरी भी नहीं हुई है। सामने आए फोटोज की भी पड़ताल नहीं की गई है। और, पुलिस राजनीतिक दल का नाम ले रही है। वह भी तब, जब चुनावी आचार संहिता लागू है। हम इस बाबत बुधवार को चुनाव आयोग में शिकायत देंगे।”

दरअसल, शाहीन बाग फायरिंग प्रकरण की जांच क्राइम ब्रांच के पास है। और, शाहीन बाग में हवाई फायरिंग करने वाले कपिल गुर्जर के मोबाइल फोन से मंगलवार को जांच टीम को कुछ तस्वीरें मिलीं। वह उनमें AAP के कार्यक्रम में नजर आ रहा था, जिसमें कुछ लोगों को पार्टी सदस्यता दिलाई जा रही थी। पार्टी नेता संजय सिंह भी उस फोटो में थे, जो गुर्जर का स्वागत करते दिखे।

संजय सिंह की हालिया टिप्पणी क्राइम ब्रांच के डीसीपी के उस खुलासे पर आई है, जिसमें देव ने बताया है, “गुर्जर ने कबूला है कि उसने पिता व अन्य लोगों के साथ जनवरी से फरवरी 2019 के बीच आप ज्वॉइन की थी।”