आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया को कैसे भी राहत नहीं मिल पा रही है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस संजीव खन्ना ने पिछली सुनवाई के दौरान उनकी पत्नी की हालत पर चिंता जताकर मेडिकल बेल के लिए अर्जी लगाने को कहा था।

सिसोदिया की पैरवी कर रहे सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने जस्टिस के निर्देश पर अर्जी लगा दी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई, ईडी के साथ मामले के तमाम पक्षकारों को नोटिस भी जारी कर दिया। लेकिन आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई तो जस्टिस खन्ना की अगुवाई वाली बेंच ने उनको अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया। बेंच का कहना था कि सिसोदिया की मेडिकल और रेगुलर बेल पर वो एक साथ सितंबर में सुनवाई करेगी।

दिल्ली शराब घोटाले में मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने किया था अरेस्ट

मनीष सिसोदिया को दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई ने अरेस्ट किया था। उससे पहले सीबीआई ने सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया था। फिर एक दिन अचानक उनको हिरासत में लेकर तिहाड़ जेल भेज दिया गया। उसके बाद ईडी ने भी मनी लांड्रिंग के सिलसिले में सिसोदिया के खिलाफ केस दर्ज कर दिया। एजेंसियों का कहना है कि सिसोदिया दिल्ली शराब घोटाले के मास्टर माइंड हैं। शराब बिक्री को लेकर साउथ लॉबी को सहूलियत देने का काम उनके इशारे पर ही किया गया था। इसके लिए भारी भरकम रकम रिश्वत के तौर पर उनके पास पहुंची थी।

स्पेशल कोर्ट ने पत्नी से बात की लिए सिसोदिया को दी थी वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा

सिसोदिया इससे पहले स्पेशल कोर्ट के साथ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल करके जमानत की मांग कर चुके हैं। उनकी दलील थी कि उनकी पत्नी गंभीर रूप से बीमार हैं। लिहाजा उनकी देखभाल के लिए उनको जमानत पर रिहा किया जाए। स्पेशल कोर्ट ने सिसोदिया की अर्जी पर तिहाड़ जेल अथॉरिटी को आदेश दिया था कि पत्नी से बातचीत के लिए वो सिसोटिया को अल्टरनेटिव दिनों में वीडियो कांफ्रेंसिंग की सुविधा प्रदान करे। दिल्ली हाईकोर्ट ने भी जब दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम को जमानत पर रिहा करने से इनकार कर दिया तो वो सुप्रीम कोर्ट पहुंचे थे।

आज की सुनवाई के दौरान सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने फिर से सिसोदिया की पत्नी की हालत को बयान किया। एडिशनल सॉलीसिटर जनरल एसवी राजू इस दौरान कोर्ट में सरकार की तरफ से मौजूद थे। उन्होंने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया की पत्नी 26 साल से बीमार चल रही हैं। सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि सिसोदिया के तमाम परिजन अमेरिका में हैं। उनकी पत्नी अपनी उम्रदराज मां के साथ रह रही हैं।