कांग्रेस ने शिवसेना नेता एवं पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादक संजय राउत पर मुस्लिमों को मतदान के अधिकार से वंचित करने के उनके बयान को लेकर आज निशाना साधा और उनकी राज्यसभा की सदस्यता को तत्काल निलंबित करने की मांग की।

कांग्रेस प्रवक्ता सचिन सावंत ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘संजय राउत की शिवसेना के मुखपत्र में टिप्पणी निंदनीय और धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली हैं।

चूंकि उन्होंने एक सांसद रहने के बावजूद ऐसे बयान देकर भारत के संविधान का उल्लंघन किया है, उन्हें तत्काल उनकी सदस्यता से निलंबित कर दिया जाना चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि संविधान सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार देता है इसलिए मुस्लिमों से मतदान का अधिकार वापस लेना संविधान का उल्लंघन है।