Sanjay Raut News: राम मंदिर और मंदिर-मस्जिद के नए विवादों के लेकर दिए गए आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयानों पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत ने बड़ा बयान दिया। संजय राउत ने कहा है कि राम मंदिर देश के इतिहास में एक आंदोलन था। इस आंदोलन में न केवल बीजेपी, पीएम मोदी ने नहीं बल्कि कांग्रेस ने भी योगदान दिया है। उन्होंने भागवत और PM मोदी को लेकर कहा कि वह ही हैं जिन्होंने ऐसे लोगों को सत्ता में लाया और अब उन्हें जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

दरअसल, न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना यूबीटी नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर देश के इतिहास में एक आंदोलन था और न केवल बीजेपी और PM मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि RSS, शिवसेना, विहिप और यहां तक ​​कि कांग्रेस सहित सभी ने इस आंदोलन में योगदान दिया था।

आज की बड़ी खबरें

मोहन भागवत पर पीएम मोदी का नाम लेकर संजय राउत का तंज

संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर इस देश के इतिहास में एक आंदोलन था। मेरा मानना ​​है कि सभी ने उस आंदोलन में योगदान दिया। न केवल बीजेपी और पीएम मोदी ने इसमें योगदान दिया, बल्कि आरएसएस, बीजेपी, शिवसेना, वीएचपी, बजरंग दल और कांग्रेस ने भी आंदोलन में योगदान दिया।

संजय राउत यह सही है कि कोई भी सिर्फ मंदिर बनाकर नेता नहीं बन सकता। यह देश एक मंदिर है, आपको इसे बनाना चाहिए। मोहन भागवत, आप ही ऐसे लोगों को सत्ता में लाए हैं। इसलिए अब आप जिम्मेदारी लें।

संजय राउत क्यों बोले? RSS हेडक्वाटर के सामने बने EVM का मंदिर

मोहन भागवत के किस बयान पर संजय राउत ने कसा तंज

राम मंदिर से लेकर पीएम मोदी को लेकर संजय राउत ने मोहन भागवत के किस बयान का जिक्र किया था, तो बता दें कि यह बयान शुक्रवाह का था। मोहन भागवत ने देश में एकता और सद्भाव का आग्रह करते हुए इस बात पर जोर दिया था कि दुश्मनी पैदा करने के लिए विभाजनकारी मुद्दे नहीं उठाए जाने चाहिए। साथ ही उन्होंने हिंदू भक्ति के प्रतीक के रूप में अयोध्या में राम मंदिर के महत्व पर भी प्रकाश डाला।

पुणे में हिंदू सेवा महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए भागवत ने कहा था कि अब भक्ति के सवाल पर आते हैं। वहां राम मंदिर होना चाहिए और वास्तव में ऐसा हुआ भी। यह हिंदुओं की भक्ति का स्थल है।” हालांकि, उन्होंने विभाजन पैदा करने के खिलाफ चेतावनी दी।

2029 मोदी ही रहेंगे प्रधानमंत्री? संजय राउत ने उठाया सवाल

आरएसएस प्रमुख ने कहा था कि हर दिन तिरस्कार और दुश्मनी के लिए नए मुद्दे नहीं उठाए जाने चाहिए। इसका समाधान क्या है? हमें दुनिया को दिखाना चाहिए कि हम सद्भाव से रह सकते हैं, इसलिए हमें अपने देश में थोड़ा प्रयोग करना चाहिए।” भारत की विविधतापूर्ण संस्कृति पर प्रकाश डालते हुए भागवत ने कहा कि हमारे देश में विभिन्न संप्रदायों और समुदायों की विचारधाराएं हैं।

धक्का-मुक्की कांड में क्राइम ब्रांच के पास केस जाने पर तंज

कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर बीजेपी सांसदों को संसद में धक्का देकर चोटिल करने के मामले में बीजेपी ने FIR दर्ज कराई थी। दूसरी ओर बीजेपी सांसदों पर आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने भी एक केस दर्ज कराया था। इस केस की जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम करेगी। इसको लेकर संजय राउत ने तंज कसा है।

राउत ने कहा कि पीएम मोदी की सरकार इस मामले को ईडी सीबीआई और सीबीआई को भी दे सकती है। इतना ही नहीं मोदी सरकार मामले की जांच FBI से भी करवा सकती है। संजय राउत ने आरोप लगाया कि मोदी सरकार झूठे केस फाइल करती है। राउत धक्का मुक्की केस में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन का बचाव किया है।