कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक समझ पर अक्सर सवाल उठाए जाते हैं। कई बार उनका मजाक भी उड़ाया जाता है। विपक्ष के साथ-साथ कई बार उनके अपने दल के लोग भी उनके नेतृत्व क्षमता पर संदेह जताते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने राहुल गांधी का एक पुराना वीडियो शेयर कर उनका मजाक उड़ाया।
उन्होंने कहा, “आपको भारत की संस्कृति के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आपको भारत की परंपरा के बारे में कोई जानकारी नहीं है। आपको हिंदुत्व और हिंदुत्व के बारे में कोई जानकारी नहीं है। यह सच है कि आपकी मां (मायनो) चाहती थीं कि आप राजनीति में आएं और इसलिए आप यहां हैं।”
यूपी समेत पांच राज्यों में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को देखते हुए राजनेताओं की बयानबाजी और एक-दूसरे के राजनीतिक गतिविधियों पर सवाल उठाने का सिलसिला जारी है। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार को लोकतंत्र में चर्चा और असहमति के संदर्भ में ट्यूशन लेने की जरूरत है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘लोकतंत्र में बहस व असहमति का महत्व- इस विषय पर मोदी सरकार को ट्यूशन की ज़रूरत है।’’ राहुल गांधी ने राज्यसभा के 12 निलंबित सदस्यों के समर्थन में निकाले जाने वाले मार्च में शामिल होने से पहले सरकार पर यह आरोप लगाया।
मानसून सत्र में ‘अशोभनीय आचरण’ के लिए पिछले 29 नवंबर को आरंभ हुए संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन राज्यसभा में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को इस सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया था। निलंबन के बाद से ये सांसद संसद की कार्यवाही के दौरान प्रतिदिन सुबह से शाम तक संसद परिसर में धरना दे रहे हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लखीमपुर खीरी हिंसा को विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा सुनियोजित साजिश करार दिए जाने के बाद मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब गृह राज्य मंत्री के पद से अजय मिश्रा को हटाना चाहिए क्योंकि सच सामने आ चुका है।
उन्होंने प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए यह भी कहा कि अब उनके फिर से माफी मांगने का समय आ गया है। राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, फिर से माफ़ी मांगने का टाइम आ गया…लेकिन पहले अभियुक्त के पिता को मंत्री पद से हटाओ। सच सामने है!’’
इस बीच, कांग्रेस की महासचिव और उत्तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री की भूमिका की भी जांच की मांग की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘न्यायालय की फटकार व सत्याग्रह के चलते अब पुलिस का भी कहना है कि गृह राज्य मंत्री के बेटे ने साजिश करके किसानों को कुचला था।’’
इसी ट्वीट में उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘इस बात की जांच होनी चाहिए कि साजिश में गृह राज्य मंत्री की क्या भूमिका थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान विरोधी मानसिकता के चलते उन्हें पद से भी नहीं हटाया है।’’