उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। इसी मुद्दे पर टीवी डिबेट के दौरान सपा प्रवक्ता ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को निशाने पर लिया और कहा कि उनके ऊपर गंभीर धाराएं लगी हुई है। लेकिन मुख्यमंत्री बनकर बड़ी बड़ी बातें कर रहे हैं।

आजतक न्यूज चैनल पर आयोजित टीवी डिबेट के दौरान जब एंकर मीनाक्षी कंडवाल ने सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा से सवाल पूछते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि जब आपकी पार्टी सत्ता में थी तब भी आपने राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया और जब आपने गुरुवार को भी प्रदर्शन किया तो उसमें पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए।

एंकर के इस सवाल पर सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने जवाब देते हुए कहा कि लगता है कि योगी आदित्यनाथ अपना रिपोर्ट कार्ड कभी नहीं देखते हैं। क्योंकि जिस व्यक्ति पर इतनी ज्यादा गंभीर धाराएं लगी है, अगर वो मुख्यमंत्री की गद्दी पर बैठ जाए और बिना किसी आंकड़ें और तथ्य के बड़ी बड़ी बातें करने लगे। तो वो काफी शर्मनाक है। 

बता दें कि गुरुवार को आगरा में समाजवादी पार्टी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने कथित रूप से पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। नारेबाजी करते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है। 

हालांकि इस मुद्दे को लेकर सपा प्रवक्ता आशुतोष वर्मा ने कहा कि आगरा जिलाध्यक्ष ने साफ़ कर दिया है ये लोग उनकी पार्टी के नहीं थे। नारे लगाने वाले भाजपा के लोग थे जो वहां जाकर अराजकता फैला रहे थे।  साथ ही आशुतोष वर्मा ने कहा कि केंद्र में भी भाजपा की सरकार है और राज्य में भी भाजपा की सरकार है। इसके बावजूद भी अगर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं तो यह उनकी लापरवाही है।  

आगरा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग आगरा में पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाते हैं, तो आप खुद सोच सकते हैं कि प्रदेश की सुरक्षा के बारे में इनके पास कैसा ब्लूप्रिंट है। ये लोग वोट बैंक के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करने से परहेज़ नहीं करते हैं।