Maharashtra News: समाजवादी पार्टी की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख अबू आसिम आजमी को सोमवार को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। आजमी मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक है। उनको मोबाइल के व्हाट्सएप पर धमकी मिली है। नेता को एक बंदूक, क्रॉसहेयर और खून से सना चाकू उसकी ओर इशारा करते हुए एक तस्वीर मिली।

तस्वीर के साथ एक चेतावनी नोट था। जिसमें लिखा था- तीन दिनों का समय है! अबू आसिम आजमी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, “यह महाशय मुझे मेरे निजी फोन नंबर पर कॉल करते हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से मुझे तीन दिन का समय देने या जान से मारने की धमकी देते हैं।’

तत्काल हो कार्रवाई: अबू आजमी

सपा नेता ने कहा कि पूरे मामले की सूचना कोलाबा पुलिस स्टेशन को दे दी गई है। मामले की जांच चल रही है। आजमी ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस, मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और मुंबई पुलिस कृपया इस पूरे मामले का संज्ञान ले। साथ ही शीघ्र कार्रवाई करें।

इस साल जनवरी में भी अबू आसिम आजमी को मुगल बादशाह औरंगजेब के समर्थन में बयान देने पर नेता को जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी भरा कॉल उनके निजी सहायक को किया गया था। कॉल करने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर अबू आसिम आजमी को गालियां दीं थी और जान से मारने की धमकी दी थी।

टैक्स चोरी के मामले में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा था नोटिस

अप्रैल, 2023 में इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वाराणसी ब्रांच ने 160 करोड़ के टैक्स चोरी के मामले में अबू आजमी को समन भेजा था। आजमी पर आरोप है कि उन्होंने पिछले कुछ सालों में वाराणसी से मुंबई तक हवाला के जरिए 40 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं।

सूत्रों के मुताबिक, आजमी की भूमिका तब सामने आई जब आयकर विभाग वाराणसी में विनायक ग्रुप की जांच कर रहा था। विनायक ग्रुप ने वाराणसी में कई इमारतों, शॉपिंग सेंटर, मॉल और आवासीय हाईराइज इमारतों का निर्माण किया है। आईटी जांच में पाया गया कि कागज पर विनायक ग्रुप में तीन साझेदार सर्वेश अग्रवाल, समीर दोषी और आभा गुप्ता थे। आभा गुप्ता, गणेश गुप्ता की पत्नी हैं, जिन्हें अबू आसिम आजमी का करीबी दोस्त और सहयोगी बताया जाता है। गणेश गुप्ता अपने निधन से पहले महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के महासचिव थे और कोलाबा में आजमी की इमारत में अपना दफ्तर चलाते थे।