बंगाल में चुनाव भले ही 2021 में होने वाले हों, पर राजनीतिक सरगर्मी वहां अभी से तेज हो चली है। कई नेता अपना पाला बदल रहे हैं। इसी बीच, पश्चिम बंगाल की सरकार में मंत्री रहे तृणमूल नेता शुभेंदु अधिकारी ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा। इसी पर राष्ट्रीय टीवी चैनलों में खूब चर्चा हो रही है। शनिवार को रिपब्लिक टीवी के डिबेट शो में इसी विषय पर राजनीतिक विश्लेषक राहुल लाल और आरएसएस प्रवक्ता संगीत रागी के बीच में भयंकर बहस हो गयी।

लाइव डिबेट के दौरान एंकर के सवाल पूछने पर जैसे ही संगीत रागी जवाब देने लगे तभी उनकी बात को काट कर राजनीतिक विश्लेषक राहुल लाल ने अपनी बात कहने लगे। लाल के बीच में बोलने के कारण संगीत रागी भड़क उठे और कहने लगे कि क्या सभी राहुल एक जैसे होते हैं? इस पर लाल ने जवाब देते हुए कहा, “हां सभी संगीत रागी एक जैसे होते हैं।”

असल में संगीत रागी के “राहुल” कहने का आशय कांग्रेस नेता राहुल गांधी से था। फिर इसके तुरंत बाद राहुल लाल ने संगीत रागी से कहा कि आप यह मान लीजिये कि आपके पास कोई जवाब नहीं है। हालांकि, बाद में एंकर के सवाल का जवाब संगीत रागी ने अपने अनुसार दिया लेकिन फिर भी राहुल लाल चुप नहीं हुए। बाद में एंकर के टोकने पर ही दोनों लोग शांत हुए।

वैसे, अक्सर इस तरह के तंज टीवी डिबेट में सुनने और देखने को मिलते हैं। भाजपा के जाने माने प्रवक्ता संबित पात्रा इसके लिए काफी मशहूर हैं। वे अक्सर डिबेट के दौरान कांग्रेस प्रवक्ता पर इस तरह का तंज कसते रहते हैं। अभी कुछ ही दिन पहले संबित पात्रा का डिबेट वाला एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो राहुल गांधी पर कुछ टिप्पणी कर रहे थे जिसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ से उनकी काफी नोक झोंक हो गयी थी।

संगीत रागी के इस तंज पर यूजर्स की खट्टी मीठी प्रतिक्रिया देखने को मिली। रोहित नाम के एक यूजर्स ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि पैनलिस्टों को मुद्दे से नहीं भटकना चाहिए और निजी प्रहार से बचना चाहिए। वही, एक अन्य यूजर ने लिखा है “डिबेट में थोड़ी शालीनता रहनी चाहिए।”