बिहार विधानसभा चुनावों में पार्टी के पोस्टरों से गायब रहने वाले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने एक बार फिर से दमदार वापसी की है। राजद के 25वें स्थापना दिवस पर राजधानी पटना में लगे हर पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव नजर आ रहे हैं। लालू प्रसाद यादव के अलावा उनकी पत्नी व बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की फोटो भी अधिकांश पोस्टरों में दिखाई दे रही है।

कहा जा रहा कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में जब तेजस्वी यादव पार्टी का नेतृत्व कर रहे थे। तब पार्टी की छवि को बेदाग दिखाने के लिए चारा घोटाले में जेल काट रहे लालू प्रसाद यादव की तस्वीर बैनर और पोस्टर से हटा दी गई थी। हालांकि अब लालू प्रसाद यादव जमानत पर बाहर हैं। इसलिए राजद के 25वें स्थापना दिवस पर लालू प्रसाद यादव की फोटो एक बार फिर से पार्टी के पोस्टरों और होर्डिंग पर दिखने लगी है। 

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार तेजस्वी यादव को यह एहसास हो गया है कि लालू प्रसाद यादव के बिना बिहार में राजद की नौका पार नहीं लग सकती है। इसलिए सभी पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव की फोटो लगाई गई है। 5 जुलाई को राजद के 25वें स्थापना दिवस पर राजधानी के सभी मुख्य सड़कों को पार्टी के बैनरों और पोस्टरों से पाट दिया गया है। इन पोस्टरों में लालू प्रसाद यादव के साथ राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव की तस्वीर भी लगाई गई है।

आजतक की रिपोर्ट के अनुसार जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने लालू प्रसाद यादव की फोटो एक बार फिर से पोस्टर में शामिल करने पर तेजस्वी यादव और राजद पर निशाना साधा है। जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि विधानसभा चुनाव में वोटों के नुकसान के डर से तेजस्वी ने अपने माता पिता की फोटो बैनर और पोस्टर से हटवा दी थी। लेकिन अब फिर से पार्टी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने के लिए लालू यादव की तस्वीर पोस्टर पर वापस ला दी गई है। बिहार की जनता राजद के असली चाल चरित्र से परिचित है। 

   

सोमवार को सुबह 10 बजे के आसपास राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। सबसे पहले दिवंगत लोजपा नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की जयंती मनाई जाएगी। इसके बाद मुख्य कार्यक्रम शुरू होगा। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली से ही इस कार्यक्रम का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। इस दौरान लालू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को तेजस्वी यादव भी संबोधित करेंगे।