लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी और एनडीए की जीत के दावे पर विपक्ष ने सवाल उठाया है। राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और सांसद मनोज कुमार झा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पूछा कि आखिर उनके दावे का आधार क्या है। आरजेडी नेता ने पूछा कि क्या ईवीएम को सेट कर दिया गया है। उन्होंने कहा, “यदि वह कहते हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में 370 सीटें जीतेगी और एनडीए 400 से ज्यादा होगी… क्या इसका मतलब ईवीएम सेट है?…जब एक तय संख्या बताते हैं तो शक पैद होता है…।” पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए पार्टी को 370 सीटें मिलने का दावा किया था।
राजद नेता ने कहा- 2014 में दो करोड़ रोजगार का वादा था
उन्होंने कहा कि अगर आप अपने वादे न पूरा करके भी 370 सीटें जीतते हैं तो कहीं न कहीं कुछ गड़बड़ है। 2014 में आपने दो करोड़ रोजगार देने के वादे पर चुनाव जीता, लेकिन क्या 20 लाख को भी रोजगार मिला। एक तरफ आप कहते हैं कि इतने करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर हो चुके हैं तो 80 करोड़ लोगों को अनाज क्यों देना पड़ रहा है?
ईवीएम के सही ढंग से काम करने पर भी शक जताया
उन्होंने कहा था कि इस बार देश का जैसा माहौल है, एनडीए का आंकड़ा 400 पार हो जाएगा और बीजेपी अकेले अपने दम पर 370 से ज्यादा सीटें जीतेगी। पीएम का यह बयान सियासी जगत में चर्चा का विषय बन गया। कई दलों के नेता उनके इस तरह टारगेट सेट करने के दावे पर हैरानी जता रहे हैं। विपक्ष का मानना है कि इस तरह का टारगेट सेट करने से चुनाव में ईवीएम की निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे।
अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह भी दावा किया कि जनता उनकी सरकार को तीसरी बार जरूर अवसर देगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार ने देश के विकास की रफ्तार में जो तेजी लाई है, वह नहीं होने पर देश अभी बहुत पीछे होता।
पीएम ने अपने भाषण में बार-बार कांग्रेस पार्टी पर तंज कसे। इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर अपने पोस्ट में नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री बिना कांग्रेस का नाम लिए सो नहीं सकते हैं। वह भाई-भतीजावाद पर बोलते हैं, हमारे नेताओं ने देश के लिए अपनी जान की कुर्बानियां दी हैं। मैं मोदी जी से पूछना चाहता हूं कि आपकी पार्टी, या आपके राजनीतिक पूर्वजों में देश की आजादी, एकता और एकजुटता के लिए किन नेताओं ने अपनी जान की कुर्बानियां दीं?”