लंबे समय से बिहार से दूर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव रविवार शाम को पटना पहुचेंगे। पटना पहुंचने से पहले उन्होंने राजद का साथ छोड़ने को लेकर कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि क्या जमानत जब्त कराने के लिए उनका साथ देते?
पटना रवाना होने से पहले दिल्ली में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान लालू यादव ने कहा कि बिहार में उपचुनाव भी है और कोशिश करेंगे कि वहां भी जाएं। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि बिहार में कांग्रेस और राजद का गठबंधन लगभग टूट चुका है तो उन्होंने अपने चिरपरिचित लहजे में कहा कि कांग्रेस का गठबंधन क्या होता है? क्या हम कांग्रेस को हारने के लिए सीटें दे देते? जमानत जब्त कराने के लिए दे देते। इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास तो कह रहे हैं कि राजद पर्दे के पीछे भाजपा से मिली हुई है तो लालू ने कहा कि भक्त चरण दास को कुछ भी पता नहीं है।
दरअसल बिहार विधानसभा की दो सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। इस उपचुनाव में कुशेश्वरस्थान और तारापुर दोनों सीट पर कांग्रेस और राजद ने अपने अपने उम्मीदवार उतारे हैं। इसी को लेकर पिछले दिनों बिहार कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने राजद पर बड़ा हमला बोला और कहा कि राजद पर्दे के पीछे भाजपा से मिली हुई है। इसलिए अब कांग्रेस बिहार में महागठबंधन का हिस्सा नहीं है। कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी।
रविवार को 41 महीने के बाद लालू पटना के सर्कुलर रोड वाले मकान में परिवार के साथ रहेंगे। लालू प्रसाद यादव की देखरेख के लिए उनके पटना स्थित आवास पर अलग से इंतजाम किए गए हैं। उनके लिए शांत कमरे की व्यवस्था की गई है ताकि उन्हें परेशानी नहीं हो। पत्नी राबड़ी देवी और बेटी के अलावा डॉक्टर भी उनकी लगातार निगरानी करेंगे।
लालू यादव ऐसे समय बिहार लौट रहे हैं जब उनके दोनों बेटों के बीच के रिश्ते काफी तल्ख़ हैं। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अपने छोटे भाई व बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से नाराज होकर अपना अलग संगठन छात्र जनशक्ति परिषद बना चुके हैं। वहीं तेज प्रताप यादव ने कुशेश्वरस्थान से कांग्रेस उम्मीदवार अतिरेक कुमार के समर्थन में प्रचार करने की भी योजना बनाई है।