रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी ने टीवी डिबेट ‘पूछता है भारत’ में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को निशाने पर ले लिया। उन्होंने कहा कि हमने सच्चाई बताई कि सोनिया गांधी का असली नाम ‘अंतोनियो माइनो’ है। ये उनका इटली वाला असली नाम था। अर्नब ने कहा कि हमारे ऐसा कहने पर कांग्रेस कार्यताओं ने मेरे खिलाफ हजार एफआईआर कर दीं। मुझसे कहा गया कि अर्नब ने एक महिला का अपमान किया है। इसमें क्या अपमान हो गया। उनका असली नाम ही ‘अंतोनियो माइनो’ है।
डिबेट शो में अर्नब ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान की प्रशंसा भी की, जिसमें उन्होंने पूर्व सीएम कमलनाथ के एक बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। अर्नब ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के 51 साल के युवा नेता राहुल गांधी वाड्रा ने पहली बार कोई अच्छी बात कही है। बकौल अर्नब राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें कमलनाथ की भाषा पसंद नहीं आई। मगर कांग्रेस में राहुल गांधी कोई सुनता नहीं है। इसलिए कमलनाथ ने भी कह दिया कि राहुल बाबा ने जो कहा वो उनके व्यक्तिगत विचार हैं।
दरअसल मध्य प्रदेश में शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी को सूबे के कांग्रेस नेता कमलनाथ द्वारा ‘आइटम’ कहे जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। उनके इस बयान को केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें इस तरह की भाषा बिल्कुल पसंद नहीं है। इधर राहुल के बयान पर कमलनाथ ने कहा कि वह उनकी अपनी राय है। अगर किसी को अपमान महसूस हुआ है, तो मैं पहले ही खेद जता चुका हूं।
जिस पार्टी की अध्यक्ष एक महिला हैं, वहां पर एक महिला के अपमान पर सब मौन क्यों हैं?
देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर #LIVE : https://t.co/G945HvzM0Z
YouTube live TV:https://t.co/P8bk9R5TiX pic.twitter.com/nuFpOugcYZ
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) October 20, 2020
कांग्रेस नेता कमल की इसी प्रतिक्रिया पर अर्नब ने तंज कसा। उन्होंने कहा कि वो देश के 130 करोड़ लोगों से पूछना चाहते हैं कि क्या इस देश कि किसी महिला को ‘आइटम’ कहने वाले किसी नेता को किसी भी पार्टी में बने रहने का हक है। उन्होंने कहा, ‘मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या उनमें हिम्मत है कि वो कमलनाथ के ऊपर कार्रवाई कर सकें। क्या राहुल और कमलनाथ आपस में मिले हुए हैं। क्या महिलाओं का अपमान ही कांग्रेस के नेताओं का संस्कार है।’