अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा की ओर से भारतीय मूल की एक इंटर्न की तस्वीर पोस्ट करने पर सोशल मीडिया पर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, नासा ने इंटर्न प्रतिमा रॉय की जो तस्वीर पेश की, उसमें उनकी टेबल पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियां रखी थीं। इसे लेकर ट्विटर पर कुछ लोगों ने तंज कसने शुरू कर दिए और वैज्ञानिक संस्थान में किसी के धार्मिक भावनाओं रखने को लेकर ही सवाल उठाने शुरू कर दिए। हालांकि, मंगलवार को इसी मुद्दे पर बहस के दौरान अर्नब गोस्वामी नाराज हो गए। अर्नब ने ऐसे लोगों को फर्जी सेक्युलर लॉबी करार देते हुए उन्हें गंदगी उछालने वाला तक करार दे दिया।

क्या बोले अर्नब गोस्वामी?: रिपब्लिक टीवी पर अर्नब ने डिबेट की शुरुआत में कहा, “इस हफ्ते हमने हिंदूफोबिया देखा। हमने हिंदुओं के बारे में भ्रम फैलाने वालों को देखा। हमने सोशल मीडिया पर बुद्धिमान और उज्ज्वल भविष्य वाली एक नासा इंटर्न पर जबरदस्त हमले होते देखे। क्यों? क्योंकि उन्होंने अपनी मेज पर भगवान की मूर्तियां रखी थीं और उन्हीं के साथ एक फोटो लगाई थी। उन पर अपना हिंदू धर्म मानने के लिए हमले किए गए। उन पर तरह-तरह की भद्दी सांप्रदायिक टिप्पणियां की गईं।

अर्नब आगे बोले- मैं पूछना चाहता हूं कि आखिर ये झूठी सेक्युलर लॉबी चुप रही। क्या सोशल मीडिया पर हिंदुत्व पर हमला करना, उसे बुरा-भला कहना, हिंदू भगवानों पर हमला करना, इस धर्म को मानने वालों पर हमला करना, क्या यह ठीक है?

इसके बाद अर्नब ने एक कांग्रेस समर्थक- साकेत गोखले को दिल्ली हाईकोर्ट की ओर से केंद्रीय मंत्री की पत्नी के खिलाफ झूठी अफवाहें फैलाने के मामले में फटकार पड़ने का भी जिक्र किया। एंकर ने कहा- क्या एक कांग्रेस नेता का लगातार झूठ बोलना सचिन वाजे जैसे लोगों के अपराध से कहीं भी कम है?

अर्नब ने शो में ही दर्शकों को संदेश में कहा, “इसलिए आपको पूछना चाहिए कि आखिर कब तक चुप लेकिन सच्ची आबादी पर गंदगी उछालने वाले हमें ब्लैकमेल करते रहेंगे? कब तक चुप बैठेंगे? सोशल मीडिया पर लगातार भारत की छवि बिगाड़ने वालों और कीचड़ उछालने वालों को बाहर निकालना जरूरी है।