कांग्रेस समेत विपक्ष की तमाम पार्टियों के मोदी सरकार के लगातार विरोध पर टीवी डिबेट में रिपब्लिक टीवी के एंकर अर्नब गोस्वामी ने बड़ा कमेंट किया। उन्होंने अपने कार्यक्रम ‘पूछता है भारत’ में कहा कि कांग्रेसी अंदर से कांप रहे हैं। कहा उनके पास कोई काम नहीं है, कोई नौकरी नहीं है, वे बेरोजगार है। इसलिए हमेशा मोदी विरोध-मोदी विरोध में लगे रहते हैं।
एंकर अर्नब गोस्वामी ने कहा “कांग्रेसियों अगर आपके पास कोई काम नहीं है। अगर आप अनइंप्लायड हो। अगर आपकी कोई नेता अगली बार संसद जाएगा तो इसी भवन में बैठेगा। दोस्तों यह लोग जान गए हैं कि अगली बार इनको पांच सीट भी नहीं मिलेगी। असल में ये लोग मजबूर हो गए हैं। धीरे-धीरे इनकी राजनीति की दुकान बंद हो गई है। इसलिए ये हाय तौबा-हाय तौबा मचा रहे हैं। अंदर से तड़प रहे हैं। किसी भी बात को बिना सोचे-समझे विरोध करने लगते हैं। इन्हें यह भी समझ में नहीं आता है कि ऐसी हरकतों पर अपनी जगहंसाई करवा रहे हैं। सारी दुनिया इन पर हंसती है।”
कहा कि आज पूछता है भारत, “कि इनकी ऐसी क्या सियासी मजबूरी है कि विरोध में इतने अंधे हो चुके हैं कि राष्ट्रहित के कार्य भी इन्हें नहीं दिखते हैं।” उन्होंने कहा कि आज यह सबसे बड़ा सवाल है। पूछता है सारा भारत। आज हमारे साथ सब लोग पूछ रहे हैं।
क्या विपक्ष में बैठे लोग विरोध मे इतने अंधे हो चुके हैं कि इन्हें राष्ट्रहित भी नहीं दिखता? देखिए 'पूछता है भारत' अर्नब के साथ रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/uhHeiSXhvF
— Republic Bharat – रिपब्लिक भारत (@Republic_Bharat) January 5, 2021
दिल्ली में किसानों के विरोध और किसान आंदोलन को लेकर कांग्रेस पार्टी लगातार मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रही है। दूसरी तरफ पार्टी कोरोना के टीके को लेकर भी लगातार सरकार पर हमले कर रही है। इसको लेकर टीवी डिबेट में कांग्रेस और सत्ता पक्ष के प्रवक्ताओं के बीच जोरदार बहस हो रही है।
दूसरी तरफ कांग्रेस का कहना है कि सरकार का रवैया तानाशाही और उदासीनता का है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी को अपने कॉरपोरेट मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए किसानों की अनदेखी का आरोप लगाया है।