Republic Day Parade: गणतंत्र दिवस परेड को लेकर केंद्र सरकार और तीनों सेनाओं की तरफ से खास तैयारियां की गई हैं। जिसमें आम लोगों पर विशेषतौर पर ध्यान दिया गया है। तैयारी के तहत कर्तव्य पथ पर बैठने के लिए 32 हजार सीटें इस साल आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी, जबकि 10 प्रतिशत सीटों की ऑनलाइन बुकिंग होगी।
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ पर बैठने की योजना में सीटों की संख्या घटाकर 45,000 कर दी गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से 32,000 सीटें इस साल आम जनता के लिए ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध रहेंगी। बीटिंग रिट्रीट में 10 फीसदी सीटें ऑनलाइन बुकिंग के लिए उपलब्ध होंगी।
नया संसद भवन (सेंट्रल विस्टा) बनाने का काम करने वाले श्रमयोगी, सब्जी विक्रेता और दूध विक्रेता गणतंत्र दिवस परेड के लिए विशेष तौर पर आमंत्रित होंगे। रक्षा मंत्रालय ने यह भी कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में उन्हें मुख्य मंच के सामने बैठाया जाएगा।
23 जनवरी को पराक्रम दिवस
रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने ने कहा कि गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों में आम लोगों की भागीदारी इस समारोह का प्रमुख विषय है। दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात 23 जनवरी को पराक्रम दिवस है, जो गणतंत्र दिवस समारोह की शुरुआत का प्रतीक होगा।
दो भागों में बांटा गया फ्लाईपास्ट
डिफेंस पीआरओ विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा कि इस साल गणतंत्र दिवस फ्लाईपास्ट को दो भागों में बांटा गया है। उन्होंने कहा कि पहले भाग में प्रचंड और उसके बाद तिरंगा, ध्वज, रुद्र और बाज की आकृति होगी। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर18 हेलीकॉप्टर, 8 ट्रांसपोर्टर विमान और 23 लड़ाकू विमान होंगे। इसके बाद गरुड़, नेत्र, भीम, अमृत, त्रिशूल और विजय का प्रदर्शन होगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर कहा है कि गणतंत्र दिवस के पूर्वाभ्यास के मद्देनजर 18, 20, 21 जनवरी को सुबह 10.15 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक कर्तव्य पथ पर ट्रैफिक प्रतिबंधित रहेगा। सलाहकार ने उत्तर से दक्षिण दिल्ली और इसके विपरीत आने के लिए मार्गों का सुझाव दिया।