रिपब्लिक भारत पर डिबेट के दौरान एंकर अर्नब गोस्वामी ने डिबेट की शुरुआत में परिचय देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता को विवेक जिनपिंग कह दिया। गोस्वामी ने अकाली दल के प्रवक्ता से कहा कि आपको बुरा लगेगा कि आपके साथ किसान न होकर पीएम मोदी के लाए कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं। बड़ी संख्या में किसान कृषि कानूनों का समर्थन कर रहे हैं। किसान अकालियों के खिलाफ हैं और कह रहे हैं कि कानून उनके फायदे का है। आप अकेले क्यों पड़ गए हैं। इस पर अकाली प्रवक्ता ने कहा कि जो सच कि लड़ाई होती है वो अकेले ही लड़नी पड़ती है।

अकाली प्रवक्ता ने कहा कि आपने भी तो महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ लड़ाई अकेले ही लड़ी है। बाकी चैनल आपके खिलाफ थे लेकिन आप अकेले लड़े। क्योंकि सच कि लड़ाई में ये नहीं देखा जाता कि आप अकेले हैं या आपके साथ बहुत से हैं। जब किसान कह रहे हैं कि कानून से उनका भला नहीं होना तो सरकार को कानून को वापिस ले लेना चाहिए। जब जून में ये कानून अध्यादेश के रूप में लागू हो गया तो पंजाब में मक्का एसएसपी से नीचे क्यों बिका। सरकार ने जिन चीजों की एमएसपी घोषित की है। उसमें से कितनी फसलों की मिल रही है। क्या भला हो रहा है किसानों का ।

इस पर जवाब देते हुए संबित पात्रा ने कहा कि नए कानून बनने से धान की खरीद ज्यादा की गई है। सरकार ने सबसे ज्यादा धान पंजाब के किसानों से खरीदी है। मोदी जी ने कहा है कि एमएसपी में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है। जब हमने एमएसपी से डेढ़ गुना ज्यादा दाम किसानों को दिया तो अकाली दल ने भी हमारा स्वागत किया था।

बता दें कि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। आज दिल्ली पुलिस ने लगभग 50 से 60 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जो राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने जा रहे थे।

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी अक्षम व्यक्ति हैं जो कुछ भी नहीं समझते हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि चीन अभी भी सीमा पर है। जिसने भारत की हजारों किलोमीटर जमीन छीन ली है। पीएम इसके बारे में क्यों नहीं बोलते, वह चुप क्यों हैं ?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हमला बोलते हुए कहा कि जो भी पीएम मोदी के खिलाफ खड़े होने की कोशिश करेगा उसे आतंकवादी कहा जाएगा। राहुल ने कहा कि ये किसान तब तक घर वापस नहीं जाने वाले हैं, जब तक ये कृषि कानून निरस्त नहीं हो जाते।