22 जनवरी 2024 को अयोध्या में बने राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ था। इसमें कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने जाने से मना कर दिया था। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी पर पहले ही सवाल खड़े होते रहे हैं लेकिन अब राहुल गांधी ने इस मुद्दे को ओबीसी विवाद से जोड़ दिया है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा यूपी में जारी है और इस दौरान प्रयागराज में उन्होंने सवाल उठाया कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में कोई ओबीसी नहीं दिखा था।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में न्याय यात्रा के दौरान एक जनसभा में राहुल गांधी ने मौजूद जनता से कहा कि क्या आपने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम देखा था, क्या आपने वहां कोई ओबीसी या एससी/एसटी चेहरा देखा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि इस कार्यक्रम में अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ही भाग लिया था उसमें 73 फीसदी आबादी का प्रतिनिधि कोई भी व्यक्ति था ही नहीं। उन्होंने इसे विवादित बताया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “यह कैसा हिंदू राष्ट्र है, जिसमें 73 फीसदी लोग हैं ही नहीं। ये लोग (बीजेपी) चाहते हैं कि आप लोग कभी भी इस देश को कंट्रोल न कर पाओ। आप अपना हक मांगो। उत्तर प्रदेश के युवाओं को भड़काया जा रहा है।” बता दें कि प्रयागराज में राहुल गांधी एक खुली जीप पर न्याय यात्रा निकाल रहे थे। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और पार्टी के अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की राहुल गांधी प्रयागराज हवाई अड्डा से सीधे स्वराज भवन आए, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और फिर अपनी यह यात्रा शुरू की थी।
प्रियंका गांधी होंगी न्याय यात्रा में शामिल
गौरतलब है कि राहुल गांधी की न्याय यात्रा जब यूपी में दाखिल होने वाली थी लेकिन तो उससे पहले ही उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में उन्होंने दुखी मन से कहा था कि जैसे ही वे ठीक होंगी, तैसे ही राहुल की न्याय यात्रा में शामिल होंगी। अब सोमवार को राहुल की न्याय यात्रा अमेठी में दाखिल होने वाली है। अमेठी राहुल गांधी का 2004 से 2019 तक संसदीय क्षेत्र रहा है लेकिन वे 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी की फायरब्रांड नेता स्मृति इरानी से हार गए थे। ऐसे में अमेठी में न्याय यात्रा काफी अहम होने वाली है और माना जा रहा है कि राहुल की इस यात्रा में अमेठी में प्रियंका गांधी वाड्रा भी शामिल हो जाएंगी।
काशी विश्वनाथ मंदिर में भी हुआ था विवाद
इससे पहले शनिवार को राहुल गांधी की न्याय यात्रा पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से होकर गुजरी थी और वहां उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन के साथ पूजा-अर्चना भी की थी। हालांकि पूजा अर्चना की तस्वीरों को लेकर कांग्रेस पार्टी और मंदिर प्रशासन के बीच एक विवाद भी खड़ा हो गया था और कांग्रेस ने राहुल की फोटो रिलीज न करने के गंभीर आरोप लगाए थे।