अयोध्या नवनिर्मित राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बहु-प्रतीक्षित समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर शुरू होगा और मंदिर निर्माण ट्रस्ट के अनुसार इसके दोपहर एक बजे तक सम्पन्न होने की उम्मीद है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी आज रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे। समारोह में आमंत्रित कुछ लोग रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए। अन्य आमंत्रितों के सोमवार सुबह पहुंचने की उम्मीद है।
पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी 22 जनवरी को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने ठंड और खराब मौसम होने की वजह से अयोध्या दौरा रद्द किया है। बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी 96 साल के हैं। ऐसे में उनकी सेहत को ध्यान में रखकर यह फैसला लिया गया है।
RSS पदाधिकारियों ने दिया था न्योता
गौरतलब है कि आरएसएस के पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और आलोक कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी के घर पहुंचकर उन्हें राम मंदिर समारोह का न्योता दिया था। आयोजकों का कहना था कि आडवाणी को अयोध्या में समारोह के दौरान सभी जरूरी मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी। इस दौरान आडवाणी ने कहा था, “इतने वर्षों के बाद भारत के ‘स्व’ के प्रतीक का पुनर्निर्माण हमने किया। वो हमारे पुरुषार्थ के आधार पर किया। दूसरी बात है कि जो अपनी एक दिशा होनी चाहिए, उसको पकड़ने का प्रयास भी अनेक दशकों से हम लोग कर रहे थे, वो हमें मिल गई है और स्थापित हो गई है। एक विश्वास सबके मन में स्थापित हुआ है, उसके कारण संपूर्ण देश का वातावरण मंगलमय बना है।”
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि ऐसे में हम प्रत्यक्ष वहां उपस्थित रहेंगे, उस प्रसंग को देखेंगे, उसमें सहयोगी बनेंगे। यह कहीं किसी जन्म में पुण्य हुआ होगा उसी का फल हमको मिल रहा है। इसलिए मैं आपका कृज्ञतापूर्वक धन्यवाद करता हूं। ये तो मांग के भी न मिलने वाला अवसर है, वो मिला है। जरूर उसमें रहूंगा।
अयोध्या में लगा अतिथियों का तांता
प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित कुछ लोग रविवार को ही अयोध्या पहुंच गए। अन्य आमंत्रितों के सोमवार सुबह पहुंचने की उम्मीद है। समारोह के आमंत्रित अतिथियों की सूची में सात हजार से अधिक लोग हैं। इस कार्यक्रम में आमंत्रित प्रमुख लोगों में बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, उद्योगपति मुकेश अंबानी और गौतम अडानी और दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी शामिल हैं। प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने वालों में राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े लोग भी शामिल हैं।
समारोह में आमंत्रित लगभग सभी विपक्षी नेताओं ने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया है, कांग्रेस ने इसे भाजपा- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का कार्यक्रम करार दिया है। कुछ अन्य लोग भी हैं, जो सूची में नहीं हैं, मगर वो भी जबरदस्त ठंड के बीच पैदल चलकर, साइकिल चलाकर और यहां तक कि स्केटिंग कर लंबी दूरी तय करके अयोध्या पहुंच रहे हैं।