देश में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच किसान नेता राकेश टिकैत ने मांग की है कि आंदोलन कर रहे किसानों को भी सरकार वैक्सीन लगाए। गुरुवार को उन्होने कहा कि आंदोलन स्थलों पर सरकार को टीकाकरण केंद्र खोलने चाहिए। टिकैत ने कहा कि किसानों के द्वारा सामाजिक दूरी का ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि हम कोविड के डर से आंदोलन खत्म करने वाले नहीं हैं। जब तक कानून वापस नहीं लिए जाएंगे आंदोलन चलता रहेगा।

बढ़ते कोरोना के मामले पर राकेश टिकैत ने जेलों के कैदियों का भी जिक्र किया उन्होंने कहा कि जेल में बंद कैदियों के परिजनों के संदेश आ रहे हैं कि हमारा भी मुद्दा उठाया जाए। जेल में बहुत भीड़ है। कोरोना की गाइडलाइंस का पलान नहीं हो रहा है। कैदी एक दूसरे के करीब रह रहे हैं। जेलों में भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन होना चाहिए। साथ ही उन्होने कहा कि कोरोना के कारण आंदोलन खत्म नहीं होने देंगे। टेंटों को और बड़ा बना लेंगे। आंदोलन चलता रहेगा।

बताते चलें कि देश में एक बार फिर से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 35 हजार 871 मामले सामने आए हैं। चौकाने वाली बात है कि कुल केसों में 65 फीसदी मामले अकेले महाराष्ट्र से आए हैं। अभी देश में एक्टिव केसों की संख्या ढ़ाई लाख से अधिक है। जिसे देखते हुए कई राज्य सरकारों की तरफ से सतर्कता बढ़ा दी गयी है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसी के मद्देनजर बुधवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की थी। उन्होने कोरोना की लहर को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने के साथ टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने का निर्देश दिया था।

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। दिल्ली बॉर्डर पर पिछले लगभग 110 दिनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। इस दौरान लगभग 300 की संख्या में किसानों की मौत हो गयी है। आंदोलन में भारी संख्या में ऐसे किसान हैं जिनकी उम्र 60 से अधिक हो चुकी है, ऐसे में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है।