राज्यसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपनी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने 16 नामों पर मुहर लगाई है। कर्नाटक से वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को राज्यसभा भेजा जा रहा है तो पीयूष गोयल को महाराष्ट्र कोटे से ऊपरी सदन में जाने का मौका मिलेगा। बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने इन नामों पर मुहर लगाई है। राष्ट्रीय महासचिव ने लिस्ट को जारी किया है। उधर, जेडीयू ने झारखंड जनता दल (यूनाइटेड) के चीफ व पूर्व विधायक खिरू महतो को बिहार से पार्टी का उम्मीदवार बनाया है।
लिस्ट के मुताबिक मप्र से कविता पाटीदार, कर्नाटक से सीतारमण के अलावा जग्गेश, महाराष्ट्र से योगल के अलावा डॉ. अनिल सुखदेवराव बोंडे, राजस्थान से घनश्याम तिवारी, उप्र से लक्ष्मीकांत वाजपेयी, डॉ. राधा मोहन अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नागर, बाबू राम निषाद, दर्शना सिंह, संगीता यादव का नाम फाइनल किया गया है। उत्तराखंड से डॉ. कल्पना सैनी, बिहार से सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल और हरियाणा से कृष्ण लाल पंवार के नाम को हरी झंडी दिखाई गई है।
देश के 15 राज्यों की 57 राज्यसभा सीटों पर हो रहे चुनाव के लिए मंगलवार को अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। नामांकन 31 मई तक दाखिल किए जा सकेंगे। राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को अधिकतम 9 सीटें मिल सकती हैं लेकिन अगर सहयोगी दलों ने दरियादिली दिखाई तो यह आंकड़ 10 से 11 तक पहुंच सकता है। फिलहाल सहयोगी दलों के साथ सीटों के बंटवारे पर सोनिया गांधी खुद मंथन कर रही हैं।
यूपी में बीजेपी जीत सकती है 8 सीटें
यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में बीजेपी आठ सीटों पर अपने प्रत्याशी उतार सकती है। सीएम योगी और प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में संभावित नामों पर चर्चा की गई थी। बीजेपी के जिन पांच सांसदों का कार्यकाल समाप्त होने वाला है उनके नाम भी केंद्रीय चुनाव समिति को भेजने पर सहमति बनी थी। इनमें संजय सेठ, सुरेंद्र नागर, जफर इस्लाम, जय प्रकाश निषाद और शिव प्रताप शुक्ला के नाम शामिल हैं।
मीटिंग में पूर्व मंत्री नरेश अग्रवाल का नाम भी भेजने पर सहमति बनी थी। राज्यसभा के सांसद रह चुके नरेश अग्रवाल को वैश्य समाज का बड़ा नेता बताकर उनका नाम ऊपर भेजा गया था। लेकिन जो पहली लिस्ट जारी हुई है उसे देखकर लगता नहीं कि प्रदेश नेतृत्व की चली है। हालांकि दो नामों की घोषणा अभी बाकी है लेकिन जिस तरह से नरेश अग्रवाल को दरकिनार कर डॉ. राधा मोहन अग्रवाल को टिकट दिया गया है उसमें लगता नहीं कि अब उनका नंबर लगेगा। वैश्य समाज से एक को ही टिकट दिया जाना था।
जी-23 खेमे को सोनिया ने किया नजरंदाज
कांग्रेस ने गांधी परिवार के खासमखास माने जाने वाले रणदीप सुरजेवाला को राजस्थान से मैदान में उतारा है। हरियाणा में भूपेंद्र सिंह हुड्डा से उनका आंकड़ा ठीक न होने की वजह से उन्हें राजस्थान भेजा गया। छत्तीसगढ़ से राजीव शुक्ला, रंजीत रंजन, हरियाणा से अजय माकन, कर्नाटक से जयराम रमेश, मप्र से विवेक तनखैया, महाराष्ट्र से इमरान प्रतापगढ़ी, राजस्थान से सुरजेवाला के अलावा मुकुल वासनिक व प्रमोद तिवारी को ऊपरी सदन भेजा जा रहा है। जबकि पी चिदंबरम तमिलनाडु से राज्यसभा जाएंगे। जी-23 खेमे के गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा को टिकट नहीं दी गई। कपिल सिब्बल पहले ही बागी होकर सपा से नामांकन करा चुके हैं।
