Rajya Sabha Election 2024: मंगलवार को उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की 10, हिमाचल प्रदेश की एक और कर्नाटक की चार सीटों के लिए मतदान हुआ। उत्तर प्रदेश में जहां भाजपा के सभी 8 प्रत्याशियों की जीत हुई हैं, वहीं कर्नाटक में बीजेपी को 3-1 से हार का सामना करना पड़ा। कर्नाटक में जीत का सेहरा कांग्रेस के सिर बंधा। हिमाचल प्रदेश में भी बीजेपी की जीत हुई है। वहां पार्टी लाइन से हटकर कांग्रेस के 6 विधायकों ने बीजेपी प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में क्रॉस वोटिंग कर दी जिसके चलते कांग्रेस प्रत्याशी अभिषेक मनु सिंघवी हार गए। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यूपी और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में क्रॉस वोटिंग हुई। हिमाचल प्रदेश से जहां कांग्रेस के नौ विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की खबर आई तो वहीं यूपी में करीब दस विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग की बात सामने आ रही हैं। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सपा के करीब सात विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की जबकि राजभर के दो विधायकों ने सपा के पक्ष में क्रॉस वोटिंग की। सपा का कहना है कि वह बीजेपी के पक्ष में वोटिंग करने वालों पर एक्शन लेगी।
राज्यसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो चुकी है। शाम पांच बजे वोटों की गिनती शुरू होगी।
शिवपाल यादव ने x पर पोस्ट कर कहा कि अब अंतरात्मा के साथ- साथ सम्पूर्ण आत्मा की जांच क्षेत्र की जनता करेगी ताकि ऐसी भटकती हुई आत्माएं हमेशा के लिए शांत हो जाएं।
क्रॉस वोटिंग की खबरों के बाद यूपी के जालौन में सपा कार्यकर्ताओं ने विधायक विनोद चतुर्वेदी का पुतला फूंका। विनोद चतुर्वेदी कालपी विधानसभा से सपा के विधायक हैं। सपा विधायकों ने उरई नगर के अंबेडकर चौराहे के पास पुतला दहन किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ओम प्रकाश राजभर की पार्टी के दो विधायकों ने उनके साथ खेला कर दिया। राजभर की पार्टी से 2 विधायकों के क्रॉस वोट की खबर है।कहा जा रहा है कि राजभर के 2 विधायकों ने सपा प्रत्याशी को वोट दिया है। राजभर के 5 विधायकों में से 2 वोट सपा को गए हैं। समाजवादी पार्टी के 8 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।
राज्यसभा को लेकर हुई वोटिंग पर बोले शिवपाल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पाला बदलने वाले सभी विधायकों पर एक्शन लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने विधायक को ख़रीदने का काम किया।
यूपी के राज्यसभा चुनाव पर केंद्रीय राज्यमंत्री बीएल वर्मा ने कहा कि विधायक अपने अंतरात्मा की आवाज सुनकर वोट डालते हैं। कितने ऐसे विपक्षी दल के विधायक हैं जो मोदी को चाहते हैं। 2024 के चुनाव तक स्थिति और बदलेगी।
हमारे वोट को जितने वोटों की जरूरत है, उससे ज्यादा वोट मिले हैं। हमारे कैंडिडेट संजय सेठ सबसे ज्यादा वोटों से जीतेंगे- दयाशंकर सिंह
VIDEO | "Our candidates will win with more votes than they need. Our candidate Sanjay Seth will get the highest number of votes," says UP Minister Dayashankar Singh (@dayashankar4bjp) on Rajya Sabha elections.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
The voting for the Rajya Sabha elections was held today. In Uttar… pic.twitter.com/pKlLBKOWHE
सपा के नेता रामगोपाल यादव ने कहा कि उनके प्रत्याशी जीत चुके हैं… कोई खतरा नहीं है… 102 वोट मिल चुके हैं… कुछ विधायक गलती से हमारे साथ आ गए थे, वो मन से हमारे साथ नहीं थे।
#WATCH | Lucknow (UP): General Secretary of Samajwadi Party Ram Gopal Yadav says, "Our candidates have won, they have got 102 votes… It's completely fine if someone is choosing to leave our party." pic.twitter.com/xofFcgE7VC
— ANI (@ANI) February 27, 2024
हिमाचल से राज्यसभा के लिए बीजेपी के उम्मीदवार हर्ष महाजन ने कहा कि बीजेपी ने मुझे अपना उम्मीदवार बनाया, ये मेरा सौभाग्य है… मैं पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा को धन्यवाद देना चाहता हूं…अभी कांग्रेस के बयान के अनुसार, ऐसा लगता है कि उनका दिमाग खराब हो गया है…ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि उनकी सरकार विफल हो गई है इसलिए उनके विधायक और लोग परेशान हैं…
#WATCH | Shimla: Harsh Mahajan, BJP's Rajya Sabha candidate from Himachal Pradesh says, " BJP made me their candidate, it is my luck. I want to thank PM Modi, Amit Shah and JP Nadda…as per the statement of Congress right now, it seems they have lost their mind…this is… pic.twitter.com/v9UIPCiniD
— ANI (@ANI) February 27, 2024
कौशांबी में सपा कार्यकर्ता ने क्रॉस वोटिंग करने वाले विधायकों का पुतला फूंका। आपको बता दें कि विधायक पूजा पाल सहित सपा के कई विधायकों द्वारा क्रॉस वोटिंग किए जाने की खबरें आ रही हैं। इसी वजह से नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने कौशांबी में जिला मुख्यालय मंझनपुर चौराहे पर पुतला फूंका।
पल्लवी पटेल ने कहा- मेरा वोट पीडीए के लिए है, मेरी प्रतिबद्धता पीडीए के लिए है। पीडीए हमारी पहचान है। मैं पीडीए के लिए हूं।
VIDEO | Here's what Samajwadi Party MLA Pallavi Patel said after casting her vote for Rajya Sabha election at the UP Assembly, Lucknow.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 27, 2024
"My commitment is towards PDA. PDA is our identity."
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) #RajyaSabhaElections pic.twitter.com/NXPjXsozXn
हिमाचल प्रदेश के सीएम ने कहा कि अगर कोई विधायक बिका नहीं होगा तो हमें चालीस में से चालीस वोट मिलेंगे।
#WATCH | On Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh CM Sukhvinder Sukhu says, "We have 40 MLAs. Agar koi bika nahi hoga toh humein 40/40 votes aayenge…" pic.twitter.com/xlryWEHJru
— ANI (@ANI) February 27, 2024
कर्नाटक में बीजेपी विधायक बसनागौड़ा आर पाटिल (यतनाल) ने कहा, ”कभी-कभी ऐसी चीजें होती हैं… पार्टी ने बीजेपी-जेडी(एस) उम्मीदवारों को वोट देने का स्पष्ट निर्देश दिया था.”
रामगोपाल यादव ने कहा कि बीजेपी के प्रत्याशी संजय सेठ कुछ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि हमारे तीनों प्रत्याशी जीत रहे हैँ।
पल्लवी पटेल ने क्रॉस वोटिंग से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि हमने पीडीए के लिए वोट किया है।
कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि समय बताएगा कि क्या हुआ और क्या नहीं हुआ… पार्टी ने हमें बहुत कुछ दिया है।
#WATCH | Shimla | On rumors of cross-voting in Rajya Sabha elections, Himachal Pradesh minister & Congress leader Vikramaditya Singh says "…As far as I am concerned, my conscience is clear." pic.twitter.com/MPLqHf795x
— ANI (@ANI) February 27, 2024
हिमाचल प्रदेश में भी क्रॉस वोटिंग की खबर है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हिमाचल में करीब 9 विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है।
पल्लवी पटेल वोट डालने के लिए पहुंची हैं। मीडिया रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से फोन पर बहस हुई है।
अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि जो लोग ‘‘लाभ’’ चाहते हैं वे चले जायेंगे और उन्होंने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपनाने का आरोप लगाया। मतदान के लिए विधानसभा पहुंचे यादव से जब उनके द्वारा बुलाई गई बैठक में पार्टी विधायकों की अनुपस्थिति के बारे में पत्रकारों ने पूछा तो उन्होंने कहा, ‘‘ सत्ता का लाभ पाने वाले चले जाएंगे। जिनसे वादा किया गया होगा वे जाएंगे।’’ उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘जो लोग किसी की राह में कीलें बिछाते हैं या दूसरों के लिए गड्ढा खोदते हैं, वे खुद गिर जाते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ आप देख चुके हैं कि चंडीगढ़ में सीसीटीवी कैमरों के सामने क्या हुआ। मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं जिसने संविधान को बचाया। भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है। उसने किसी ‘लाभ’ के लिए आश्वासन (कुछ विधायकों को) दिया होगा।’’
कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के लिए सीएम सिद्दारमैया वोट कर चुके हैं। उन्होंने वोट डालने से पहले बीजेपी पर हमला बोला। सिद्दारमैया ने कहा कि उन्होंने चुनाव जीतने के लिए प्रत्याशी उतारे हैं लेकिन पांचवे प्रत्याशी को जीतने के लिए 45 वोट चाहिए… क्या उनके पास इतने वोट हैं। बिना विधायकों के वो कैसे ये नंबर हासिल करेंगे।
पल्लवी पटेल अभी तक राज्यसभा चुनाव में वोटिंग करने नहीं पहुंची हैं। वह पिछली दो बैठकों में भी शामिल नहीं हुईं हैं। सूत्रों से खबर है कि वोट मतदान से दूरी बना सकती हैं। सूत्रों ने बताया कि अब तक करीब 7 विधायक क्रॉस वोट कर चुके हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सपा के पांच विधायकों ने विधानसभा सचिवालय में सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। जिन विधायकों ने सीएम योगी से मुलाकात की है उनमें अभय सिंह, राकेश सिंह, राकेश पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, मनोज पांडेय शामिल हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के विधायक क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं।
आशीष पटेल ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि बड़ा खेल हुआ है। कम से कम दस विधायक क्रॉस वोटिंग करेंगे।
समाजवादी पार्टी के मुख्य सचेतक पद से इस्तीफा देने वाले मनोज पांडेय ऊंचाहार से विधायक हैं। वह अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रह चुके हैं।
कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के विधायक वोट डालने के लिए विधानसभा पहुंच चुके हैं।
#WATCH | Congress MLAs arrive at Vidhana Soudha in Bengaluru to cast their vote in Rajya Sabha elections pic.twitter.com/R0KLmMzZng
— ANI (@ANI) February 27, 2024
योगी सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि मनोज पांडेय हमेशा सनातन धर्म के समर्थक रहे हैं।
#WATCH | On SP MLA Manoj Kumar Pandey's resignation, UP Minister Dayashankar Singh says "Manoj Pandey has always been a supporter of Sanatana Dharma. He has always been giving statements regarding the same. He wanted everyone to visit Ayodhya and have a darshan. This is the… pic.twitter.com/HbNXvFWK6G
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Elections 2024 LIVE Updates: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा चुनाव पर कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कि अगर समाजवादी पार्टी के सभी विधायक एकजुट हो जाएं तो उसके 3 उम्मीदवार चुनाव जीत सकते हैं। कांग्रेस के 2 विधायक इंडिया गठबंधन के कारण समाजवादी पार्टी को वोट देने जा रहे हैं।
#WATCH | On Rajya Sabha elections in Uttar Pradesh, Congress MP Pramod Tiwari says, "…If all MLAs of Samajwadi Party are united, its 3 candidates can win the elections. 2 Congress MLAs are going to vote for Samajwadi Party due to the INDIA alliance…" pic.twitter.com/XOUFIh2PNd
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Elections 2024 LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 68 विधायकों में से 64 ने राज्यसभा चुनाव में अपना वोट डाला है।
Himachal Pradesh | So far, out of a total of 68 legislators 64 have cast their votes in the Rajya Sabha elections https://t.co/tqbzRZswmU
— ANI (@ANI) February 27, 2024
Rajya Sabha Elections 2024 LIVE Updates: राज्यसभा चुनाव पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रमुख ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी के 8 उम्मीदवार जीतने जा रहे हैं। राजा भैया और हमारे सभी सहयोगी बीजेपी के समर्थन में हैं। समाजवादी पार्टी के नेता खुलेआम इस बात पर सहमति जता रहे हैं बीजेपी को वोट देना है। समाजवादी पार्टी की तरफ से क्रॉस वोटिंग होगी। वो एनडीए को सपोर्ट करेंगे, 100 फीसदी क्रॉस वोटिंग होगी।
#WATCH | Lucknow: On Rajya Sabha elections, Suheldev Bharatiya Samaj Party (SBSP) chief OP Rajbhar says, "…The 8 candidates from the BJP are going to win. Raja Bhaiya and all our allies are in support of BJP. Samajwadi Party leaders are openly agreeing to vote for BJP. There… pic.twitter.com/tTcCySdRii
— ANI (@ANI) February 27, 2024
