राजस्थान में सचिन पायलट समेत 3 मंत्रियों को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेसी सरकार से बर्खास्त किए जाने के बाद पार्टी में बगावत और तेज हो गई।

भारतीय युवा कांग्रेस ने पायलट के साथ जा चुके प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष मुकेश भाकर को मंगलवार को पद हटा दिया। उनकी जगह गणेश घोघरा को नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बीवी की ओर से जारी बयान में यह जानकारी दी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया कि युवा कांग्रेस ने कांग्रेस के आलाकमान के साथ बातचीत के बाद विधायक भाकर के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बनाया।

Rajasthan Political Crisis LIVE Updates

हालांकि, उन्होंनाव जीतकर यूथ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बना हूं। अशोक गहलोत कौन होते हैं मुझे हटाने वाले? गहलोत और उनके मंत्री- विधायक तो पहले ही एक किसान-फौजी के बेटे को हराने में लगे थे।”

दरअसल, भाकर खुलकर पायलट के साथ खड़े हैं और सोमवार व मंगलवार को जयपुर में हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठकों में शामिल नहीं हुए थे। उन्होंने सीएम गहलोत पर निशाना साधते हुए सोमवार को ट्वीट किया था कि ‘‘हमें गहलोत की गुलामी मंजूर नहीं है।’’

राजस्थान में सियासी संकट LIVE Updates

भाकर ने कहा था, ‘‘जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है, उसूलों पर आंच आए तो टकराना जरूरी है। कांग्रेस में निष्ठा का मतलब है अशोक गहलोत की गुलामी। वो हमें मंजूर नहीं।’’

बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ बगावत करने वाले सचिन पायलट और दो अन्य मंत्रियों (विश्वेंद्र सिंह को पयर्टन मंत्री और रमेश मीणा को खाद्य आपूर्ति मंत्री) को उनके पदों से हटा दिया है। पायलट को उपमुख्यमंत्री पद के साथ-साथ पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया है।