Rajasthan Assembly Elections: राजस्थान में इस साल के अंत में चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में फिर से सत्ता हासिल करने के लिए राज्य के सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) जनता को लुभाने वाली योजनाएं लॉन्च कर रहे हैं, दूसरी तरफ बीजेपी ने भी कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने के लिए अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। न्यूज एजेंसी ANI द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बीजेपी राज्य में चुनावी तैयारियों को धार देने के लिए गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित कई टॉप नेताओं को तैनात करने वाली है।

राजस्थान में बीजेपी निकालेगी 4 परिवर्तन यात्राएं

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में 23 दिनों के भीतर चार परिवर्तन यात्राएं निकालने जा रही है। बीजेपी ने इसको लेकर शेड्यूल भी तैयार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सितंबर की 2, 3, 4 और 5 तारीख को यात्राएं शुरू होंगी। ये सभी यात्राएं 25 सितंबर को जयपुर पहुंचेंगी, जहां पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) एक मैगा रैली को संबोधित करेंगे।

पहली यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे अमित शाह

गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहली परिवर्तन यात्रा को सवाई माधोपुर के त्रिनेत्र गणेश मंदिर से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जबकि दूसरी यात्रा को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रवाना करेंगे। बीजेपी की दूसरी परिवर्तन यात्रा का आगाज डूंगरपुर के बेणेश्वर मंदिर से किया जाएगा। सूत्रों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बीजेपी की तीसरी परिवर्तन यात्रा को जैसलमेर के रामदेवड़ा से रवाना करेंगे जबकि चौथी परिवर्तन यात्रा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी मंदिर से रवाना की जाएगी।

वसुंधरा राजे, गजेंद्र शेखावत जैसे दिग्गज लेंगे हिस्सा

बीजेपी के इस कार्यक्रम में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, गजेंद्र सिंह शेखावत, राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी और विधानसभा में विपक्ष के नेता सत्येंद्र पूनिया भी हिस्सा लेंगे। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी की ये यात्राएं राज्य की सभी 200 विधानसभाएं को कवर करेंगी। इन 23 दिनों में हर जिले में सभाएं होंगी और व्यापक अभियान चलाए जाएंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान में 200 विधानसभा सीटे हैं। साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिला था। 2018 के विधानसभा चुनाव में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था लेकिन कांग्रेस पार्टी 99 सीटों पर जीतकर राज्य में सबसी बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी जबकि बीजेपी को 73 सीटें हासिल हुई थीं। बाद में कांग्रेस पार्टी के अशोक गहलोत निर्दलीय विधायकों और बीएसपी विधायकों के समर्थन से राजस्थान के सीएम बने।