Kamal Nath On Rahul: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने शुक्रवार (30 दिसंबर, 20222) को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर बड़ा बयान दिया है। कमलनाथ ने कहा कि राहुल गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्ष के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।

पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान कांग्रेस नेता कमलनाथ (Kamal Nath) ने कांग्रेस की देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करने के लिए राहुल गांधी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह सत्ता के लिए नहीं, बल्कि देश के आम लोगों के लिए राजनीति कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘जहां तक 2024 के लोकसभा चुनाव का सवाल है, राहुल गांधी न सिर्फ विपक्ष का चेहरा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भी होंगे।’

राहुल गांधी सत्ता के लिए नहीं, देश की जनता के लिए राजनीति करते हैं: कमलनाथ

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) ने यह भी कहा कि दुनिया के इतिहास में किसी ने भी इतनी लंबी पदयात्रा नहीं की है। कांग्रेस नेता ने कहा कि गांधी परिवार के अलावा किसी अन्य परिवार ने देश के लिए इतनी कुर्बानियां नहीं दी हैं। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी सत्ता के लिए राजनीति नहीं करते, बल्कि देश की जनता के लिए करते हैं, जो किसी को भी सत्ता में बिठाती है।’

कमलनाथ बोले- कांग्रेस में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं

बता दें, कमलनाथ ऐसे अकेले नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हैं, जो 2024 के चुनावों के लिए राहुल गांधी की उम्मीदवारी के पक्ष में आगे आए हैं। मध्य प्रदेश के 76 वर्षीय कांग्रेस प्रमुख ने यह भी कहा कि संगठन को धोखा देने के बाद पार्टी में गद्दारों के लिए कोई जगह नहीं है।

मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने पर पुरानी पेंशन स्कीम लागू की जाएगी: कमलनाथ

यह पूछे जाने पर कि क्या भविष्य में ज्योतिरादित्य सिंधिया की पार्टी में वापसी की कोई संभावना है। इस सवाल के जवाब में कमलनाथ ने कहा, ‘मैं किसी व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन जिन ‘गद्दारों’ ने पार्टी को धोखा दिया और कार्यकर्ताओं का विश्वास तोड़ा। उनके लिए कांग्रेस पार्टी में कोई जगह नहीं है।’ उन्होंने आगे कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस के सत्ता में आने के बाद जल्द ही राज्य में पुरानी पेंशन योजना लागू की जाएगी।

कमनलाथ ने कहा कि भाजपा किसी भी मुख्यमंत्री को बदल सकती है लेकिन इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि लोगों ने मध्य प्रदेश में कांग्रेस को चुनने का मन बना लिया है।