संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है और लोकसभा में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR पर चर्चा चल रही है। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने SIR पर बोलते हुए मोदी सरकार को घेरा। राहुल गांधी ने शुरुआत में ही आरएसएस पर निशाना साधा और कहा कि देश की सभी संस्थाओं पर आरएसएस ने कब्जा कर लिया है।

RSS पर राहुल ने साधा निशाना

महात्मा गांधी का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “क्या आपने कभी सोचा है कि महात्मा गांधी ने खादी पर इतना ज़ोर क्यों दिया? उन्होंने पूरे स्वतंत्रता संग्राम को खादी की अवधारणा के इर्द-गिर्द क्यों ढाला? उन्होंने सिर्फ़ खादी ही क्यों पहनी? क्योंकि खादी सिर्फ़ एक कपड़ा नहीं है। खादी भारत के लोगों की अभिव्यक्ति है। यह कल्पना है, यह भावना है, यह भारत के लोगों की उत्पादक शक्ति है। यह भारत के लोगों की अभिव्यक्ति है। आप जिस भी राज्य में जाए, आपको अलग-अलग कपड़े मिलेंगे, और आप पाएंगे कि ये सभी कपड़े वहां के लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं। जब असम के लोग आपको गमछा देते हैं, तो वे आपको सिर्फ़ कपड़े का एक टुकड़ा नहीं देते; वे आपको अपने इतिहास, अपनी परंपरा, अपनी कल्पना का एक टुकड़ा देते हैं। दूसरे राज्यों के लोगों के साथ भी यही बात है।”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “ये कपड़े खूबसूरत हैं, लेकिन जब आप इन्हें गौर से देखेंगे, तो पाएंगे कि इनमें से हर एक में हज़ारों छोटे-छोटे धागे एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं। सभी धागे बराबर हैं। ये धागे न तो आपकी रक्षा कर सकते हैं और न ही आपको गर्म रख सकते हैं, लेकिन जब ये एक कपड़े के रूप में जुड़ जाते हैं, तो ये आपको गर्म रख सकते हैं, आपकी रक्षा कर सकते हैं और आपके दिल में जो है उसे व्यक्त कर सकते हैं। इसी तरह, हमारा देश भी एक कपड़ा है। 140 करोड़ लोगों से बना एक कपड़ा, और यह कपड़ा वोटों से बुना गया है। यह विचार कि भारत संघ का हर धागा, हर व्यक्ति समान है – आरएसएस के मेरे दोस्तों को परेशान करता है। वे इस कपड़े को देखकर खुश होते हैं, लेकिन वे इस विचार को बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे देश में, हमारे ताने-बाने का हर एक व्यक्ति समान है।”

‘इस उम्र में ये क्या कर रहे हैं, आपकी नौकरी पक्की…’, अमित शाह ने दिग्विजय सिंह पर कसा तंज, हंसने लगे सभी सांसद; वीडियो वायरल

चुनाव आयोग पर राहुल ने लगाए आरोप

राहुल गांधी ने सवाल उठाते हुए कहा सीसीटीवी वाला कानून क्यों बदल गया? उन्होंने कहा कि यह चुनाव चुराने का खेल है, मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्त पर कब्जा करने का खेल है। चुनाव आयोग और बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आज तक किसी प्रधानमंत्री ने ऐसा नहीं किया। दिसंबर 2023 में नियम बदल दिया गया और यह प्रावधान किया गया कि किसी भी चुनाव आयुक्त को दंडित नहीं किया जा सकता है। 2024 के लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यह किया गया था। सीसीटीवी और डाटा को लेकर नियम बदले गए। इससे पता चलता है सत्ता के साथ चुनाव आयोग का तालमेल है। यहां सवाल डाटा का नहीं बल्कि चुनाव का है।”

सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं कह रहा हूं कि भारत की संस्थाओं पर कब्ज़ा किया जा रहा है, और मैं इस मुद्दे पर आऊंगा कि चुनाव आयोग पर कब्ज़ा किया जा रहा है। आरएसएस का प्रोजेक्ट देश के संस्थागत ढांचे पर कब्ज़ा करना था और मैंने कहा कि शिक्षा प्रणाली पर कैसे कब्ज़ा किया गया है। एक के बाद एक कुलपति को योग्यता के आधार पर नहीं, क्षमता के आधार पर नहीं, वैज्ञानिक सोच के आधार पर नहीं, बल्कि इस तथ्य के आधार पर रखा जाता है कि वह एक विशेष संगठन से संबंधित है। दूसरा कब्ज़ा, जो लोकतंत्र को नष्ट करने में मदद करता है, खुफिया एजेंसियों पर कब्ज़ा, हमारे यहां गृह मंत्री बैठे हैं, सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग पर कब्ज़ा, और नौकरशाहों की व्यवस्थित नियुक्ति जो उनकी विचारधारा का समर्थन करते हैं और विपक्ष और आरएसएस का विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति पर हमला करते हैं।”