लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान कर्नाटक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दिए गए ‘… मोदी सरनेम’ वाले बयान को लेकर आपराधिक मानहानि के एक केस में गुजरात के सूरत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने उन्हें दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई है। कोर्ट के इस फैसले के बाद राहुल गांधी ने प्रीतिक्रिया दी है। उन्होने ट्वीट कर महात्मा गांधी का एक कथन लिखा “मेरा धर्म सत्य और अहिंसा पर आधारित है। सत्य मेरा भगवान है, अहिंसा उसे पाने का साधन।

राहुल गांधी ने कुछ देर बाद एक और ट्वीट करते हुए लिखा “भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को शहीद दिवस पर सादर नमन! सच और हिम्मत का दामन थाम, देश के लिए बेख़ौफ़ लड़ते जाना, भारत मां के इन्हीं वीर सपूतों से सीखा है। इंक़लाब ज़िन्दाबाद।

कोर्ट में सजा सुनाए जाने के दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पेश हुए थे। सूरत कोर्ट ने शुक्रवार को दोनों पक्षों को सुनने के बाद फैसला सुनाने के लिए 23 मार्च की तारीख तय की थी।

राहुल गांधी के बयान में क्या था?

राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा विधायक और गुजरात के पूर्व मंत्री पूर्णेश मोदी द्वारा 13 अप्रैल, 2019 को कर्नाटक के कोलार में एक लोकसभा चुनाव रैली में की गई टिप्पणी के लिए दर्ज कराई गई शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था।

कांग्रेस नेता ने कथित तौर पर रैली के दौरान कहा था, “सभी चोरों, चाहे वह नीरव मोदी हों, ललित मोदी हों या नरेंद्र मोदी हों, उनके नाम में मोदी क्यों हैं।”

गुरुवार को संसद के बाहर अदालत के आदेश पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि कांग्रेस गांधी के ‘रवैये’ के कारण ‘पीड़ित’ है. उन्होंने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, “राहुल गांधी जो भी कहते हैं वह हमेशा कांग्रेस पार्टी और पूरे देश को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है।”

Modi Surname वाले मानहानि मामले में Rahul Gandhi पाए गए दोषी, मिली 2 साल की सजा | VIDEO

अशोक गहलोत ने भी दी प्रतिक्रिया

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा “राहुल गांधी सत्य एवं अहिंसा के सिपाही हैं। सरकारी तंत्र के दबाव में वो असत्य के सामने झुकने वाले नहीं हैं।

उन्होने मीडिया को एक बयान देते हुए कहा “राहुल जी एवं कांग्रेस पार्टी फासिस्ट ताकतों के खिलाफ मजबूती से लड़ती रहेगी, हम कहते रहते हैं कि हमारा लोकतंत्र खतरे में है क्योंकि न्यायपालिका, ईसीआई, ईडी पर दबाव है और उनका दुरुपयोग किया जा रहा है। सभी निर्णय प्रभाव में लिए जाते हैं। इस तरह की टिप्पणियां आम हैं… राहुल गांधी एक साहसी व्यक्ति हैं और केवल वे ही एनडीए सरकार का मुकाबला कर सकते हैं”