कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केरल के प्रसिद्ध कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला में आयुर्वेदिक कल्याण उपचार पूरा कराने के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गयी और वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष केरल के एक नामी आयुर्वेदिक संस्थान में घुटने का इलाज करा रहे थे। जानकारी के मुताबिक, उन्हें भारत जोड़ो यात्रा के दौरान घुटने की समस्या हुई थी, जिसके इलाज के लिए वह केरल गए थे।

राहुल गांधी ने फेसबुक पर एक पोस्ट में लिखा कि अस्पताल में कुछ दिन रहने के बाद वह तरोताजा महसूस कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान देखभाल करने और स्नेह देने के लिए अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मचारियों का शुक्रिया अदा किया। कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर अपने पोस्ट में लिखा, ‘‘कोट्टक्कल में आर्य वैद्यशाला में मेरा प्रवास एक तरोताजा करने वाला अनुभव रहा है। इस दौरान मेरी देखभाल करने और मुझे स्नेह देने के लिए मैं डॉ. पी .एम. वेरियर और उनकी टीम तथा अस्पताल के अन्य कर्मचारियों को हार्दिक धन्यवाद देता हूं।’’

राहुल गांधी ने इलाज के दौरान देखा कथकली डांस परफॉर्मेंस

राहुल गांधी ने अपने इलाज के दौरान पीएसवी नाट्य संगम द्वारा आयोजित कथकली डांस परफॉर्मेंस देखी। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल और विधायक एपी अनिल कुमार भी मौजूद रहे। इस मौके पर राहुल गांधी ने मलयाली लेखक और डायरेक्टर वासुदेव नायर से मुलाकात की। डांस प्रोग्राम के दौरान नायर ने राहुल गांधी को एक पेन गिफ्ट किया। वहीं, वासुदेव नायर भी अपना इलाज उसी अस्पताल में करा रहे हैं।

राहुल गांधी ने 27 जुलाई को ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता साहित्‍यकार एम.टी. वासुदेवन नायर से मुलाकात की थी। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था। एक फेसबुक पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि केरल की मेरी वर्तमान यात्रा के दौरान कई अद्भुत अनुभवों में से एक ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एम.टी. वासुदेवन नायर जी के साथ मेरी मुलाकात थी।

भारत जोड़ो यात्रा के दौरान लगी थी चोट

राहुल गांधी ने पिछले साल सितंबर माह में भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत तमिलनाडु के कन्याकुमारी से की थी। इस दौरान राहुल गांधी 12 राज्यों की पैदल यात्रा करते हुए श्रीनगर तक पहुंचे थे। लगभग 3600 किलोमीटर की दूरी को तय करने में राहुल गांधी को 136 दिन का समय लगा था।