Mob Lynching in News: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच बीजेपी सरकारों पर बड़ा हमला बोला है। महाराष्ट्र के धुले एक्सप्रेस ट्रेन में गोमांस के शक में हुई बुजुर्ग की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसके अलावा हरियाणा में हुई मॉब लिंचिंग की घटना को लेकर भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। अब महाराष्ट्र के पीड़ित की तस्वीर को पोस्ट करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि उस बुजुर्ग का तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बीजेपी पर नफरत और खुलेआम हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया है।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि सांसद राहुल गांधी ने कहा नफरत को राजनीतिक हथियार बनाकर सत्ता की सीढ़ी चढ़ने वाले देश भर में लगातार भय का राज स्थापित कर रहे हैं। भीड़ की शक्ल में छिपे हुए नफरती तत्व कानून के राज को चुनौती देते हुए खुलेआम हिंसा फैला रहे हैं। बीजेपी सरकार से इन उपद्रवियों को खुली छूट मिली हुई है, इसीलिए उनमें ऐसा कर पाने का साहस पैदा हो गया है।
‘बेटियों का मनोबल गिराने वाली बात’, IIT-BHU गैंगरेप के आरोपियों की रिहाई पर भड़क गए अखिलेश यादव
Rahul Gandhi बोले – अल्पसंख्यकों पर जारी हैं हमले
राहुल गांधी ने लिखा कि अल्पसंख्यकों, खास कर मुसलमानों पर लगातार हमले जारी हैं और सरकारी तंत्र मूक दर्शक बना देख रहा है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर कानून का इकबाल कायम किया जाना चाहिए। भारत की सांप्रदायिक एकता और भारतवासियों के अधिकारों पर किसी भी तरह का हमला संविधान पर हमला है जो हम बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे।
BJP पर हमलावर राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा है कि BJP कितनी भी कोशिश कर ले, नफरत के खिलाफ भारत जोड़ने की इस ऐतिहासिक लड़ाई को हम हर हाल में जीतेंगे। गौरतलब है कि रेलवे पुलिस ने बताया कि मुंबई से सटे ठाणे जिले के कल्याण और इगतपुरी स्टेशन के बीच गोमांस रखने के शक में कई लोगों ने एक बुजुर्ग शख्स (हाजी अशरफ मुनियार) की पिटाई की और गालिया दीं थी।
बुजुर्ग हाजी अशरफ मुनियार मालेगांव जाने के लिए ट्रेन में बैठे, उनके पास कुछ सामान भी था, लेकिन कुछ यात्रियों को शक हुआ कि उनके समान में गोमांस है। इसके चलते लोगों ने उनके साथ मारपीट की है। हालांकि पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।