Rafale Jet Deal से जुड़े मानहानि मामने में सुप्रीम कोर्ट ने भले ही पूर्व Congress चीफ राहुल गांधी को डांट-फटकार कर छोड़ दिया हो, पर BJP इसे मुद्दा बनाए हुए है। शुक्रवार (15 नवंबर, 2019) को भगवा पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इसी को लेकर क्रमशः कांग्रेस मुख्यालय और राहुल गांधी के आवास के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया और मांग की कि पूर्व INC अध्यक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस्तेमाल की गई टिप्पणी के लिए पूरे देश से माफी मांगें।
प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने न सिर्फ राहुल गांधी चोर है के नारे लगाए, बल्कि वहां सुरक्षा के लिहाज से लगाए गए दिल्ली पुलिस के बैरिकेड्स भी बुरी तरह उठा-उठा कर पटके। इसी बीच, दिल्ली बीजेपी चीफ मनोज तिवारी और अन्य भाजपा नेता (दिल्ली के) भी प्रदर्शन में शामिल हुए। तिवारी ने कहा कि वे लोग कांग्रेस को जगाने के लिए आए हैं।
बकौल तिवारी, “राहुल देश के सामने आएं और माफी मांगें। मानें कि उन्होंने देश को शर्मसार किया है। कोर्ट में माफी मांगी, पर बाहर आकर सीनाजोरी की है। ये देश को कमजोर करने वाली नीतियां हैं। हमने इसके अलावा अरविंद केजरीवाल का भी घेराव करेंगे।”
कांग्रेस ने झूठ बोला,हमारे ईमानदार प्रधानमंत्री के खिलाफ अभियान चलाया,भारत की विदेशों में साख को घटाने की कोशिश की। इसलिए आज राहुल गांधी को देश से माफ़ी मांगने की जरुरत है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने आज मानहानि मामले पर माफी मांगने पर आपको छोड़ा है: श्री @ManojTiwariMP #RahulRaFAIL pic.twitter.com/279mxOGWnH
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) November 15, 2019
राहुल की माफी की मांग पर 17 नवंबर को देशभर में BJP का प्रदर्शनः राफेल केस में टॉप कोर्ट का फैसला आने के बाद भाजपा ने शुक्रवार को कहा कि वह शनिवार को देश भर में प्रदर्शन कर राहुल गांधी से माफी मांगने को कहेगी।
भगवा पार्टी के महासचिव भूपेन्द्र यादव ने पत्रकारों से कहा कि लोकतंत्र में सिद्धांतों/विचारधारा का टकराव स्वीकार्य है, लेकिन गांधी ने जिस तरह से ‘झूठ’ का सहारा लिया और जैसे उन्हें न्यायालय से माफी मांगनी पड़ी,उसके चलते अब उनके पास देश से माफी मांगने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
बता दें कि कोर्ट ने राफेल डील केस में केंद्र को क्लिन चिट देने वाले अपने फैसले के खिलाफ दायर पुनःविचार याचिका 14 नंवबर को खारिज कर दी थी। बीजेपी का कहना है कि SC के फैसले ने कांग्रेस नेता और उनकी पार्टी के कोरे झूठ को सामने ला दिया है।