राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने आरएसएस के यूनिफॉर्म बदलने पर फैसले पर चुटकी ली है। सोमवार को अपनी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी को इस फैसले का क्रेडिट देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, ‘राबड़ीदेवी जी के एक तर्कपूर्ण आक्रमक बयान ने मात्र 2 महीने में RSS को ‘हाफ पैंट’ से ‘फुल पैंट’ करने पर मजबूर कर दिया’
Read Also: खाकी हाफ पैंट सप्लाई करने वाले सिलाई केंद्र के प्रमुख ने कहा- निकर बिना कैसा लगेगा RSS?
राबड़ी देवी ने जनवरी में एक समारोह के दौरान आरएसएस की ड्रेस पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि आरएसएस में बूढ़ा-बूढ़ा आदमी सब हाफपैंट पहनता है और खराब भी नहीं लगता। इसके साथ ही आरएसएस पर अन्य मुद्दों कोलेकर भी राबड़ी ने निशाना साधा था। राबड़ी ने कहा था, ‘आरएसएस कैसा संगठन है जहां बूढ़े लोग भी हाफ पैंट पहनकर आते हैं। लोगों के सामने इन्हें हाफ पैंट में आने में शर्म नहीं आती?’
इसके साथ ही लालू ने शनिवार को लखनऊ में मीडिया से बात करते हुए कहा था, ‘आरएसएस ने अपने अपको अपटूडेट किया है क्योंकि अभी वे सत्ता में हैं। वे अब हाफ पैंट की जगह फुल पैंट पहनेंगे, लेकिन हम लोग उन्हें वापस हाफ पैंट में ले आएंगे।’ लालू और नीतीश कुमार लखनऊ मुलायम सिंह के भतीजे की शादी में पहुंचे हुए थे।
गौरतलब है कि रविवार को राजस्थान के नागौर में आरएसएस की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा ने अपनी ड्रेस बदलने का फैसला किया। अब आरएसएस कार्यकर्ता हाफ खाकी पैंट की जगह फुल पैंट में नजर आएंगे। आरएसएस की ड्रेस बदलने को लेकर पहले भी कई बार चर्चा हो चुकी है, लेकिन आम सहमति नहीं बन सकी थी। नई यूनिफॉर्म के लिए एक साल पहले संघ के वरिष्ठ विचारकों की एक कमेटी बनाई गई थी। नई यूनिफॉर्म की घोषणा करते हुए आरएसएस के भैयाजी जोशी ने कहा कि हम हमेशा वक्त के हिसाब से बदलते हैं। संघ का मानना है कि मौजूदा हाफ पैंट का आकार और रंग युवाओं के बड़े वर्ग तक जुड़ने में अड़चन बना हुआ था।
Read Also: अब हाफ खाकी पैंट की जगह भूरे रंग की फुल पैंट में नजर आएंगे स्वयंसेवक