-
मुलायम सिंह के भाई शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव और राजलक्ष्मी सिंह की शादी का रिशेप्सन रविवार को लखनऊ के जनेश्वर मिश्र पार्क में रखा गया। इसमें इसमें बिहार के सीएम नीतीश कुमार, पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा, राजद लालू यादव, जदयू अध्यक्ष शरद यादव, उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, बेनी प्रसाद वर्मा, बाहुबली नेता और विधायक राजा भैया, बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, अभिषेक मनु सिंघवी और रालोद अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह सहित कई बड़े नेता शरीक हुए। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता राय के साथ नजर आए। इसमें लगभग 20 हजार लोग शामिल हुए। मुलायम सिंह यादव और उनके भाई रामगोपाल यादव ने मेहमानों का स्वागत किया। (Photo SourceL Facebook)
-
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी को आर्शीवाद देते हुए बिहार के सीएम नीतीश कुमार। (Photo Source: Facebook)
-
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी को आर्शीवाद देते हुए कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह। पास खड़े हैं शिवपाल यादव। (Photo Source: Facebook)
-
दुल्हा-दुल्हन को आर्शीवाद देने के साथ ही मुलायम सिंह ने शरद यादव के साथ एकजुटता भी प्रदर्शित की। बता दें कि बिहार चुनाव के समय सपा महागठबंधन से अलग हो गई थी। (Photo Source: Facebook)
-
राजद सुप्रीमाे लालू यादव बेटे तेजस्वी के साथ खाना खाते हुए। खाने में कई तरह के पकवान बनाए गए। इसमें लिट्टी चोखा से लेकर, मूंग दाल का चिल्ला और राजस्थान का दाल-बाटी-चूरमा भी शामिल था। इनके अलावा बटर पनीर, मावा कचौरी, स्टफ्ड नान, स्टफ्ड गोभी और राज कचौरी भी शामिल थी। मिठाई में केसर बाटी बादाम, गुलाब जामुन और आईसक्रीम थी। (Photo Source: Facebook)
-
रिशेप्सन के दौरान दिग्विजय सिंह और नीतीश कुमार। (Photo Source: Facebook)
-
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी सिंह के साथ खड़े उत्तराखंड के सीएम हरीश रावत और यूपी के सीएम अखिलेश यादव। (Photo Source: Facebook)
-
आदित्य और राजलक्ष्मी को आर्शीवाद देते हुए मुलायम सिंह और शरद यादव। (Photo Source: Facebook)
-
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी सिंह के साथ बाहुबली नेता और कुंडा से निर्दलीय विधायक राजा भैया। (Photo Source: Facebook)
-
आदित्य यादव और राजलक्ष्मी सिंह की शादी गुरुवार को हुई थी। आदित्य राजनीति में हैं। वे यूपी कोऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष हैं। वहीं राजलक्ष्मी लखनऊ में रहकर पढ़ाई कर रही है। राजलक्ष्मी सलेमपुर के मैहर राजघराने से आती हैं। 17 फरवरी को दोनों की सगाई हुई थी। (photo Source: Facebook)
-
लालू यादव रिशेप्सन के दौरान अन्य नेताओं के साथ। (Photo Source: Facebook)
-
रिशेप्सन के दौरान भाभी डिंपल यादव से बात करते हुए आदित्य यादव। (Photo Source: Facebook)
-
कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी और बेनी प्रसाद वर्मा के साथ सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव। (Photo Source: Facebook)
