आप ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी दुर्गा पूजा आयोजन में देवी की प्रतिमा के बगल में पीएम मोदी की फोटो लगाने को कह रही है। आम आदमी पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर दुर्गा पूजा आयोजकों को देवी दुर्गा की प्रतिमा के बगल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर लगाने का निर्देश देने का आरोप लगाया। आप ने कहा कि बीजेपी आस्था का राजनीतिकरण कर रही है।

सौरभ भारद्वाज ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा, “दिल्ली में एक बड़ा बंगाली समुदाय रहता है और हर साल चित्तरंजन पार्क, रोहिणी, द्वारका, ग्रेटर कैलाश आदि क्षेत्रों में भव्य दुर्गा पूजा समारोह आयोजित किए जाते हैं। इन समारोहों को आयोजित करने के लिए पूजा समितियों को कई विभागों से अनुमति लेनी होती है। भाजपा सरकार के तहत हालांकि, व्यवस्थाएं बाधित हो गई हैं और समितियों को कोई सहयोग नहीं मिल रहा।”

‘दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाई जाएं’

आप नेता ने दावा किया कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने आदेश दिया है कि दुर्गा पूजा के दौरान प्रधानमंत्री की तस्वीरें लगाई जाएं। दिल्ली में हर साल दुर्गा पूजा बड़े धूमधाम से होती है। कुछ दिन पहले CM ने समितियों को बुलाकर कहा था कि अब Single Window सिस्टम होगा लेकिन इस बार सारी समितियां भटक रही हैं, हाल बेहाल हैं। ऊपर से CM साहिबा का फरमान है कि पंडालों में माँ दुर्गा जी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगानी होगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता जी ने ख़ुद कहा है कि दुर्गा पूजा के पंडालों में PM मोदी की तस्वीरें लगाई जाएँ। अब CM साहिबा चाहती हैं कि जो भक्त माँ दुर्गा जी की पूजा करें और पंडालों की साफ़ सफाई करें, उसे इस तरह से दिखाया जाए कि देखो लोग कैसे प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर सेवा कर रहे हैं।

भारद्वाज ने कहा, “मोदी से पहले कई प्रधानमंत्री इस पद पर रहे लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने कभी यह आदेश नहीं दिया कि उनकी तस्वीरें देवी दुर्गा की प्रतिमा के साथ लगाई जाएं।”

बीजेपी ने दिखाए छठ पूजा स्थलों पर लगे केजरीवाल के होर्डिंग्स

वहीं, सौरभ भारद्वाज पर पलटवार करते हुए दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा, “आप के दिल्ली संयोजक सौरभ भारद्वाज और अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम तक से डरते हैं। जैसे ही वे उनका नाम सुनते हैं, अपना संतुलन खो देते हैं।” छठ पूजा स्थलों पर लगे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बड़े-बड़े होर्डिंग्स की तस्वीरें जारी करते हुए प्रवीण कपूर ने पूछा, “अगर केजरीवाल की तस्वीरें लगाना सही था तो आज भाजपा नेताओं की तस्वीरें लगाना गलत कैसे हो सकता है?”

कपूर ने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार कांवड़ यात्रा, रामलीला, दुर्गा पूजा और छठ उत्सवों के आयोजकों को सीधे वित्तीय सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है।

(इनपुट-भाषा)