बर्खास्त आईएएस अधिकारी पूजा खेडकर एक बार फिर से चर्चा में हैं। अब उन्होंने दावा किया है कि उनके घर पर चोरी हुई है और कीमती सामान चुरा लिए गए हैं। पुणे पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पूजा खेडकर ने कहा कि एक घरेलू नौकर ने उनके और उनके माता-पिता को बेहोश करके उनके घर से कीमती सामान चुरा लिया। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार पूजा खेडकर ने शनिवार देर रात बानेर रोड स्थित अपने बंगले में हुई इस घटना की सूचना पुलिस को दी।
नेपाल से आई थी नौकर
पुलिस ने बताया कि पूजा खेडकर ने दावा किया कि हाल ही में नियुक्त घरेलू नौकर कथित तौर पर नेपाल से आई थी। उसने खाने-पीने में बेहोशी की दवा मिला दी, जिससे वह और उनके माता-पिता – दिलीप और मनोरमा खेड़कर – बेहोश हो गए। पूजा खेडकर ने आरोप लगाया कि आरोपी ने फिर उन्हें बांध दिया और मोबाइल फोन और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गई।
एक अधिकारी ने बताया कि पूजा खेडकर ने पुलिस को बताया कि बाद में वह खुद को छुड़ाने में कामयाब रहीं और दूसरे फोन से अधिकारियों से संपर्क किया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मौखिक रूप से दी गई है और अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं की गई है। कथित तौर पर चोरी हुए सामान का विवरण भी अभी तक औपचारिक रूप से नहीं दिया गया है। इसके बावजूद प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है।
महाराष्ट्र की ट्रेनी IAS ऑफिसर पूजा खेडकर के इन रिश्तेदारों के नाम पर रजिस्टर्ड हैं 8 कंपनियां
चर्चा में रह चुका है पूजा खेडकर का परिवार
पूजा खेडकर का परिवार पहले भी खबरों में रह चुका है। पिछले साल पुलिस ने नवी मुंबई में सड़क पर हुई झड़प के बाद एक ट्रक चालक के कथित अपहरण के मामले में दिलीप और मनोरमा खेड़कर के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पूजा खेडकर पर 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए आरक्षण का लाभ लेने हेतु आवेदन में गलत जानकारी देने का भी आरोप है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों से इनकार किया है।
