Pulwama Attack Anniversary: पीएम नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद कर भावुक हो गए। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। पीएम मोदी ने एक्ट पर पोस्ट कर लिखा, ‘”मैं पुलवामा में शहीद हुए वीर नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हमारे देश के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।” पुलवामा जिले में हुए आंतकी हमले के पांच साल पूरे हो गए हैं।

दरअसल, 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में देश के 40 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 35 जवान घायल हो गए थे। इस सबसे खराब आतंकी हमले के रूप में याद किया जाता है। आज के दिन को कई लोग काला दिवस के रूप में मनाते हैं।

पांच साल पहेल आज ही के दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटक से लगे वाहन के जरिए सीआरपीएफ के काफिल को अपना निशाना बनाया था। सीआरपीएफ की 78 गाड़ियों में 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे। उसी वक्त उन पर हमला किया गया था।

भारत ने ऐसे लिया था शहीदों का बदला

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मार दी थी, जिसके बाद हुए विस्फोट में बल के 40 जवान शहीद हो गए थे। यह बस जम्मू से श्रीनगर जा रहे काफिले का हिस्सा थी। इसके जवाब में भारतीय वायु सेना ने 26 फरवरी, 2019 को पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाते हुए एक हवाई हमला किया था।

14 फरवरी बैल्क डे जिस दिन आतंकी हमले से देश का सीना हुआ था छलनी

14 फरवरी को ब्लैक डे घोषित

14 फरवरी का दिन इतिहास में जम्मू कश्मीर की एक दुखद घटना के साथ दर्ज है। आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाय जाता है। घटना भले चार साल पुरानी है, लेकिन उसके जख्म आज तक हरे हैं। जब आतंकवादियों ने इस दिन को देश के सुरक्षाकर्मियों पर कायराना हमले के लिए चुना। राज्य के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें कम से कम 34 जवान शहीद हो गए और कई गंभीर रूप से घायल हुए।