कांग्रेस महासचिव एवं पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने रविवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन को लेकर उनकी पार्टी “ओपन माइंडेड” है लेकिन ऐसा कोई भी समझौता पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा।
उन्होंने लखनऊ में मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में अन्य पार्टियों से गठबंधन को लेकर वे “ओपन माइंडेड” हैं। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि अभी वह यह नहीं कह सकतीं कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी या फिर गठबंधन करेगी। हालांकि कोई भी गठबंधन पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा। प्रियंका ने खुद के उत्तर प्रदेश के राजनीतिक फलक से अकसर गैरहाजिर रहने के विपक्ष के आरोपों के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह उत्तर प्रदेश में ‘राजनीतिक पर्यटक’ नहीं हैं और वह पिछले करीब डेढ़ साल से विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी हैं और पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार संपर्क में हैं। अब वह उत्तर प्रदेश में ज्यादा समय देंगी।
उन्होंने आरोप लगाया कि वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में बड़े-बड़े दावे कर सत्ता हथियाने वाली भाजपा की असलियत अब जनता के सामने पूरी तरह जाहिर हो गई है और कांग्रेस आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की इन्हीं नाकामियों को जनता के सामने रखेगी।
प्रियंका गांधी के इस बयान पर ट्विटर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। क्रिश भाटिया (@BhatiaCrish) ने लिखा, ‘प्रियंका के इस बयान का मतलब है कि हमारी वाट लगी पड़ी है भाई। कोई साथ में आ जाओ नहीं तो हमको एक भी सीट नहीं मिलेगी।’ एक ट्विटर यूजर (@nocturnalnkid) ने लिखा, ‘जो भी कांग्रेस के साथ गठबंधन करेगा उसकी नैया डूब जाएगी।’ सुभाष (@anand1subhash) ने लिखा, ‘मरता क्या ना करता। यूपी में बीजेपी के खिलाफ माहौल नहीं है।’
सुरेश कुमार (@kurafatygyan) ने लिखा,’ ऑपशन क्या है भाई?’ नीरज गोयल (@nginc5) ने लिखा, ‘अब तो बीजेपी से गठबंधन करना बाकी है।’ मयंक (@mayank29gupta) ने लिखा, ‘आपके होने से क्या होता है। दूसरे भी होने चाहिए।’
चितरंजन (@swain4056) ने लिखा,’इसका मतलब है हमारी औकात नहीं है लड़ने की। हम पहले साइकिल को पंक्चर कर चुके हैं, अब कोई बचा है क्या ?’

