राहुल गांधी को मिली सजा और उनकी लोकसभा सदस्यता जाने के बाद बीजेपी के निशाने पर पूरा गांधी परिवार आ गया है। बीजेपी ने 184 सेकेंड का वीडियो जारी करके 70 सालों में कांग्रेस की लूट का सिलसिले वार ब्योरा दिया है। लेकिन सबसे अहम जो है वो ये कि बीजेपी ने वीडियो के आखिर में कहा है कि पिक्चर अभी बाकी है। बीजेपी ने यस बैंक के राणा कपूर और प्रियंका गांधी का जिक्र किया है।

प्रियंका पर आरोप है कि उन्होंने मुंहमांगे दामों पर यस बैंक के राणा कपूर को एमएफ हुसैन की एक पेटिंग खरीदने पर विवश किया था। राणा कपूर ने दावा किया था कि मिलिंद देवड़ा ने बाद में उन्हें बताया था कि बिक्री के पैसों से गांधी परिवार ने न्यूयॉर्क में सोनिया गांधी के इलाज कराया था। राणा कपूर ने ईडी से कहा था कि UPA सरकार में पेट्रोलियम मंत्री रहे मुरली देवड़ा ने उनसे कहा था कि एमएफ हुसैन की पेंटिंग खरीदने से इनकार किया तो गांधी परिवार नाराज हो सकता है। उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार भी नहीं मिल सकेगा।

ईडी की चार्जशीट के मुताबिक राणा कपूर इस सौदे के लिए लिए राजी नहीं थे। उन्होंने इस सिलसिले में किए जा रही फोन कॉल्स को अनदेखा करके इस सौदे से बचने की कोशिश की थी। लेकिन तमाम कोशिशों बावजूद वो पेटिंग उन्हें बेचने पर आमादा था।

ईडी के मुताबिक राणा कपूर 2 करोड़ रुपये का भुगतान चेक से किया था

बकौल राणा कपूर 2 करोड़ रुपये का भुगतान चेक से किया था। कपूर के मुताबिक सोनिया गांधी के करीबी अहमद पटेल ने उनसे कहा था कि सोनिया गांधी के इलाज के लिए सही समय पर गांधी परिवार की मदद करके उन्होंने अच्छा काम किया है। पुरस्कार के लिए उनके नाम पर विचार किया जाएगा। मार्च 2020 में मामले में गिरफ्तारी के बाद से बैंकर राणा न्यायिक हिरासत में है।

वीडियो में कांग्रेस की 70 सालों की लूट का जिक्र कर बीजेपी ने कहा कि इस पैसे से 24 INS विक्रांत बनाने, 30 राफेल खरीदने के साथ 1 हजार मंगल मिशन चलाए जा सकते थे। वीडियो में कहा गया है कि इस लूट की वजह से देश बहुत पीछे चला गया। बीजेपी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ये वीडियो ट्वीट किया है। हालांकि सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने भगवा दल को इसके लिए लताड़ भी लगाई है।