Priyanka Chaturvedi on IND vs PAK: एशिया कप 2025 का शेड्यूल घोषित कर दिया गया है, जिसके तहत भारत-पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को लीग मैच रखा गया है, जिसको लेकर भारत में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस मैच का भारत में जमकर विरोध हो रहा है और शिवसेना यूबीटी की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इसके लिए सीधे तौर पर केंद्र सरकार और BCCI पर निशाना साधा है।
दरअसल, उद्धव ठाकरे के गुट वाली शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने बीसीसीआई (BCCI) और केंद्र सरकार पर हमलावर होते हुए कहा कि भारतीय सैनिकों और नागरिकों के खून की बजाय आर्थिक हितों को प्राथमिकता दी गई है। प्रियंका ने इसे ब्लड मनी तक करार दे दिया है।
‘खून से ज्यादा अहम पैसा’
प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच 14 सितंबर 2025 को ब्लॉक बस्टर मुकाबला तय है। उन्होंने कहा कि जब पैसा हमारे साथी भारतीयों और हमारे वर्दीधारी जवानों के खून से ज़्यादा महत्वपूर्ण हो। ऑपरेशन सिंदूर पर पाखंड करने के लिए भारत सरकार को शर्म आनी चाहिए। इसके अलावा बीसीसीआई पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सिर्फ़ खून का पैसा नहीं है जिसे तुम कमाना चाहोगे, बल्कि यह अभिशापित पैसा भी है।
कुलगाम में चल रहा सेना का इस साल का सबसे बड़ा ऑपरेशन
मैच के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग
इसके अलावा अपने एक्स हैंडल के एक अन्य पोस्ट में प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने लिखा, “इस भारत-पाक मैच से पैसा कमाने की कोशिश करने वाले हर स्पॉन्सर, ब्रॉडकास्टर्स और स्ट्रीमिंग ऐप का नाम और शर्मिंदा होना चाहिए क्योंकि साफ़ है कि बीसीसीआई और भारत सरकार बेशर्मी से इस मैच का आयोजन कर रहे हैं, और हम भारतीय नागरिकों को अपनी आवाज़ ज़ोर से और साफ़ तौर पर उठाने की ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि भारत-पाक मैच का सीधा प्रसारण करने वाले सभी स्ट्रीमिंग ऐप्स और प्रसारण चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया जाए या फिर वे भी झुकेंगे?
‘भगवा आतंकवाद बोलने वालों के मुंह पर तमाचा’, मालेगांव केस पर साध्वी प्रज्ञा की दो टूक
भारत सरकार बन गई गांधारी
उन्होंने क्रिकेट बोर्ड्स के बेनिफिट्स पर एक पोस्ट को रीपोस्ट किया और लिखा कि पाकिस्तान अपने आतंकवाद के खून के पैसों का 18%, बांग्लादेश अपने हिंदू अल्पसंख्यकों के खून के पैसों का 7% और भारतीयों के खून के व्यापार का सबसे बड़ा लाभार्थी BCCI है और भारत सरकार गांधारी की भूमिका निभा रही है।
गौरतलब है कि इससे पहले जुलाई में उद्धव गुट की प्रियंका चतुर्वेदी ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स को वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स WCL टूर्नामेंट में पाकिस्तान के साथ मैच खेलने के लिए BCCI की अनुमति गुस्सा जाहिर किया था। हालांकि भारी विरोध के बीच कई क्रिकेटर्स ने मैच खेलने से इनकार कर दिया था, जिसके चलते मैच नहीं हो पाया था।
‘आरोप गलत नहीं…’, क्लीन चिट मिलने पर भी कर्नल पुरोहित पर कोर्ट ने खड़े किए सवाल