कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने अनुपम खेर वीजा विवाद पर ट्वीट किया है-अगर ‘सहिष्णु’ भारत के पोस्टरबॉय पाकिस्तान जाने की इतनी इच्छा रखते हैं तो उनके दोस्त पीएम मोदी अपने ‘drop by friend’ नवाज से बात कर सकते हैं और उन्हें भिजवा सकते हैं?
If the #posterboyof “tolerant” India is so keen to go to Pak his friend PM Modi can surely talk to his drop by friend Nawaz & facilitate it?
— Manish Tewari (@ManishTewari) February 3, 2016
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने भी अनुपम खेर पर निशाना साधा है। उन्होंने पूछा, ‘क्या यह जरूरी नहीं है कि वीजा के लिए व्यक्ति को अपनी ओर से अर्जी देनी होती है। सिंह ने ट्वीट किया, ‘अनुपम खेर ने खुद माना है कि उन्होंने पाकिस्तान उच्चायोग में वीजा के लिए अर्जी नहीं दी थी। फिर अरनब (गोस्वामी) और अनुपम किस बात की बहस कर रहे हैं।’
Anupam Kher has himself confessed that he hasn’t filed an application in Pakistan Embassy. Then Arnab and Anupam what is the fuss about ? — digvijaya singh (@digvijaya_28) February 3, 2016
बता दें कि अनुपम खेर पांच फरवरी को कराची लिटरेचर फेस्टिवल में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जाना चाह रहे थे। उन्होंने बताया कि वहां जाने वाले 17 लोगों को वीजा दे दिया गया, लेकिन उन्हें नहीं मिला। खेर ने यह भी बताया था कि वीजा के लिए अर्जी आयोजकों की ओर से दी गई थी। लेकिन बाद में पाकिस्तानी उच्चायोग ने कहा था कि उन्हें अनुपम खेर की अर्जी मिली ही नहीं। इसके बाद बुधवार को पाकिस्तान ने उन्हें वीजा आवेदन करने को कहा था, लेकिन लेकिन अनुपम खेर ने इससे इनकार कर दिया।
Read Also: वीजा के लिए पाकिस्तानी उच्चायुक्त ने बुलाया, अनुपम खेर ने ऑफर ठुकराया
Read Also: कश्मीरी पंडित होने या असहिष्णुता पर बोलने के चलते मुझे पाकिस्तान ने नहीं दिया वीजा: अनुपम खेर