2014 के लोकसभा चुनाव में अपने बेहतर चुनावी रणनीतिक प्रबंधन के जरिये भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बंपर जीत दिलने वाले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक पुराना विडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैम्पेन को लेकर चर्चा कर रहे हैं।
90 फीसद से अधिक सफलता हासिल करने वाले प्रशांत किशोर ने बेहद कम समय में बड़ी कामयाबी का सफर तय किया है। ‘लल्लनटॉप’ के एक कार्यक्रम ‘नेता जी घर में’ के दौरान पत्रकार सौरभ द्विवेदी ने पीके से कई कठिन सवाल पूछे थे। इस कार्यक्रम में द्विवेदी ने पीके से पूछा “क्या आप भी मोदीजी की तरह पहले बिहार में काम करना चाहते हैं, एक ब्रांड बनाना चाहते हैं, जिसे बाद में बेंचा जा सके। जैसे मोदी ने 2014 में गुजरात मॉडल बेंचा था।”
इसपर प्रशांत किशोर ने कहा “मोदी जी तो बड़े आदमी थे।” इसपर सौरभ द्विवेदी ने कहा मुझे समझ नहीं आता कि जब आप किसी को बड़ा आदमी कहते हैं तो क्या तारीफ करते हैं या तंज़ कसते हैं।
किशोर ने कहा “मैं बिलकुल तारीफ कर रहा हूँ। भाई जो सीएम है, 30 साल का उनका करियर है। 15 साल पहले आरएसएस प्रचारक और 15 साल बीजेपी में कार्यकर्ता के तौर पर और 12 साल मुख्यमंत्री। करीब करीब 40 साल के बाद उन्होंने गुजरात मॉडल और उसके ऊपर से सारा कैंपने। लोगों को तो लगता है कल मोदीजी आए, कैंपने हुआ और आज पीएम बन गए। ऐसा नहीं है।”
किशोर ने कहा “मैं तो अभी पहले दौर पर हूं, मेरे लिए उस तरह से सोचना बेवकूफी होगी। मैं ये कह रहा हूं, अगर मैं बिहार में कुछ कर पाऊँगा तो नेताओं से संबंधों का मतलब है। वरना ये दिखता अच्छा है कि आप राहुल गांधी को जानते हैं, ठाकरे को जानते हैं, रेड्डी को जानते हैं, ममता को जानते हैं। ये सब बड़े लोग हैं आप कुछ नहीं बन पाये तो थोड़े दिन में ये भूल जाएंगे।”

