प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलें अभी शांत नहीं हुई है, जहां कांग्रेस पीके के शामिल होने के नफा नुकसान का आंकलन करने में जुटा है वहीं PK ने पंजाब में अगले साल हाने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर के सलाहकार के पद से इस्तीफा दे दिया। बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर विपक्ष को एकजुट करने में किंगपिन के रूप में अपनी भूमिका की कल्पना कर रहे हैं।
जानकार बताते हैं कि प्रशांत किशोर का प्लान अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव नहीं बल्कि अगले साल होने वाले राष्ट्रपति के चुनाव हैं और इसके लिए वह शरद पवार के साथ आगे आना चाहते हैं। प्रशांत किशोर, पिछले कुछ हफ्तों में शरद पवार से कई बार मुलाकात भी कर चुके हैं। इन मुलाकातों के बाद शरद पवार के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बनने की खबरों ने तेजी पकड़ी लेकिन एनसीपी ने इन्हें खारिज कर दिया था।
इसी कड़ी में शिवसेना सांसद संजय राउत ने पिछले दिनों एक चाय पार्टी का आयोजन किया, जिसमें कुछ दलों के युवा सांसदों को आमंत्रित किया गया था। इस पार्टी में शरद पवार की राष्ट्रपति उम्मीदवारी का प्रस्ताव रखा गया लेकिन वहां मौजूद बीजेपी सांसदों ने इसे सही मंच नहीं मानते हुए इस पर राय देने से इनकार कर दिया था। एनसीपी सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले, इस प्रस्ताव से सहमत नजर आईं। सियासत की इस लाइन को समझें तो शिवसेना, पीके के इस मिशन में अपनी सहमति जता रही है।
पीके के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों के बीच पार्टी में अंतर्कलह का दौर जारी है। एक राज्य का मामला शांत होता है तो दूसरे राज्य से कांग्रेस नेताओं के मनमुटाव की खबरें सिर उठानी लगती हैं। ऐसे में प्रियंका गांधी, दिवंगत कांग्रेस नेता अहमत पटेल की भूमिका में दिखाई दे रही है। पिछले दिनों वह विदेश यात्रा पर अपनी बेटी के साथ रवाना हुईं। इस यात्रा से पहले उन्होंने तीन अलग अलग राज्यों के कांग्रेस नेताओं के साथ मुलाकात की, जिसमें राजस्थान से सचिन पायलट, तमिलनाडु से कार्ति चिदंबरम और हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा शामिल थे।
सचिन पायलट जहां अभी भी अशोक गहलोत के मंत्रिमंडल में अपने समर्थकों के शामिल होने का इंतजार कर रहे हैं तो वहीं हुड्डा और चिदंबरम भी अपने-अपने राज्यों में कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त होने की राह ताक रहे हैं। प्रियंका गांधी ने तीनों ही नेताओं को आश्वान दिया है कि वह यात्रा से लौटने के बाद उनकी समस्याओं को सुलझाने की कोशिश करेंगी।