बिहार में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के बीच पोस्टर वार अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब राजद ने एक पोस्टर जारी कर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर पलटवार किया है। यहां राजद प्रदेश कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है। इस पोस्टर में लिखा गया है ‘झूठ की टोकरी, घोटालों का धंधा…नीति आयोग-भारत सरकार द्वारा प्रमाणित।’ इस पोस्टर में दो कार्टून भी बनाए गए हैं…जिसमें नीतीश कुमार और राज्य के डिप्टी सीएम सुशील मोदी को दिखाया गया है। बीते शुक्रवार (03-01-2019) को पटना में राजद कार्यालय के बाहर यह पोस्टर लगा कर जदयू पर निशाना साधा गया है।
इससे पहले गुरुवार को जनता दल यूनाइटेड की ओर से भी एक पोस्टर पटना की सड़कों पर लगाया गया था। इस पोस्टर में जदयू ने राजद के 15 सालों को जंगलराज बताते हुए पार्टी नेताओं से इसका हिसाब मांगा था। जो पोस्टर जदयू की तरफ से लगाया गया था उसमें लिखा था कि हिसाब दो-हिसाब लो, 15 साल बनाम 15 साल।’ इससे पहले राज्य में नीतीश कुमार के एक बयान को लेकर भी हंगामा मचा था। नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए मजाकिया अंदाज में कहा था कि ‘लालू प्रसाद यादव ने एक बार उन्हें बताया था कि वह सीएम आवास में भूत छोड़कर आए हैं।’
उनके इस बयान पर पलटवार करते हुए राबड़ी देवी ने ट्वीट किया था कि ‘जब गरीबों के खेनवहार 2005 में सीएम आवास से निकले थे तब उसमें एक भूत घुसा था। सीएम आवास में भूत छोड़कर आया हूं। साहब के इस वाक्य का भावार्थ नीतीश जी शायद समझ नहीं पाए। 15 वर्ष बाद भी नीतीश जी आवास में सुबह-सुबह आइना देखते हैं तो उन्हें भूत ही नजर आता है।’
इसके बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी इस मामले पर ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट में लिखा गया था कि ‘इस बार जनता कसके वोट की झाड़-फूँक से इनके सारे भूत-प्रेत छुड़ा देगी। विकराल बेरोजग़ारी, महंगाई, ध्वस्त विधि व्यवस्था, बदहाल शिक्षा व्यवस्था और घूसख़ोरी जैसे सतही भूत-प्रेती और डरावने मुद्दों की बात नहीं करके छलिया लोग जनता को भ्रमित करने के लिए भुतही बातें कर रहे हैं।’