PM Security Breach: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुरक्षा काफिले में हुई चूक पर गुरुवार (25 अगस्त, 2022) को सुप्रीम कोर्ट ने कमिटी की रिपोर्ट पर सुनवाई की और राज्य के नौकरशाहों और पुलिस अधिकारियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है। इस पर हो रही एक टीवी डिबेट में टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने कहा कि फिरोजपुर में सेफ नहीं थे पीएम, तो पाकिस्तान में सुरक्षित थे जहां बिरयानी खाने गए थे। इस पर एंकर नविका कुमार भड़क गईं और कहा कि विपक्ष को बस कटाक्ष करना आता है।
टाइम्स नाओ नवभारत की डिबेट में एंकर ने कहा कि आज प्रधानमंत्री मोदी की पुरानी पाकिस्तान विजिट को उठाकर ये क्या करना चाहते हैं। तब का दौर कुछ और था, आज का दौर कुछ और है।
उन्होंने कहा कि ये मुद्दे को कंफ्यूज करना चाह रहे हैं क्योंकि जवाबदेही नहीं चाहिए। विपक्ष को बस कटाक्ष करना आता है, लेकिन जब जवाबदेही की बात करो तो गायब। प्रधानमंत्री की जान तक पर बन आएगी, लेकिन कोई जवाबदेही नहीं, कोई माफी नहीं और शिष्टाचार भी नहीं बचा।
इससे पहले रिजू दत्ता ने कहा कि विचारधारा के अनुसार हम बीजेपी और कांग्रेस दोनों के खिलाफ हैं, लेकिन मुझे यह नहीं समझ आ रहा कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा में चूक हुई है तो कांग्रेस क्यों डिफेंड कर रही है। जिन्होंने चूक की है उन्हें जेल में डालो।
रिजू दत्ता ने कहा कि वो तुम्हारे भी प्रधानमंत्री हैं और मेरे भी प्रधानमंत्री हैं, लेकिन इसमें बोलने वाली बात यह है कि अगर फिरोजपुर में पीएम सेफ नहीं थे, तो क्या वो पाकिस्तान में सेफ थे जहां बिरयानी खाने गए थे? पर कांग्रेस इस पर बोल रही है कि उनकी सुरक्षा में चूक ही नहीं हुई है।
बता दें कि आज सुप्रीम कोर्ट ने कमिटी की रिपोर्ट पढ़ते हुए बताया कि फिरोजपुर के एसएसपी को 2 घंटे पहले बताया गया था कि पीएम उस रास्ते से प्रवेश करेंगे। इसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था ठीक नहीं कर पाए। कमिटी ने पीएम मोदी की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सुझाव भी दिए हैं।