प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (14-02-2021) को चेन्नई का हवाई दौरा किया। यहां आपको बता दें के चेन्नई में भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच चल रहा है। इस हवाई दौरे के बाद पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए पीएम मोदी ने लिखा कि ‘आसमान से इस रोमांचल मुकाबले का दृश्य देखा।’ पीएम के इस तस्वीर को शेयर करने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई।
सुभदेस सिंह चौहान नाम के एक यूजर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘पेट्रोल ने छुआ शतक का आँकड़ा..मोदी है तो अवसर है..पेट्रोल की कीमत ₹ 100 तक पहुंचने पर बल्ला उठाकर मोदी जी का अभिवादन किया और अभी भी बल्लेबाजी जारी है क्योंकि अम्बानी को फायदा पहुंचाना है।’
Caught a fleeting view of an interesting test match in Chennai. pic.twitter.com/3fqWCgywhk
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2021
एक यूजर ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि रोहित शर्मा आकाश की तरफ हाथ हिलाते हुए नजर आए। शायद वो ही सिर्फ एक थे जिन्हें मोदी नजर आए।’ दीपक तोमर नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘यह मोदी जी की ताकत है, वह आकाश से एक मैच देखते हैं और इंग्लैंड क्रिकेट खेलना भूल जाता है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि प्लेन में भी फोटोग्रामफर साथ लेकर चलते हो। कहीं तो छोड़ दीजिए। शुभम पांडे नाम के एक यूजर ने लिखा कि ‘ये भी बेचने की फिराक में तो नही हैं, Modi जी इसे तो बख्श दो’
माधवी त्रिपाठी नाम की एक यूजर ने लिखा कि ‘किसानों का आंदोलन का view भी लीजिये कभी। आप मैच देखिये वो ठीक है पर राहुल ननिहाल चला जाये तो आप लोगों को दिक्कत हो जाती है। क्या गज़ब का चश्मा पहना रखा है सबको।’
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे को अर्जुन बैटल टैंक (M-1A) सौंपा। अर्जिन टैंक को डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (DRDO) ने विकसित किया है। इस दौरान पीएम ने चेन्नई में मेट्रो रेल फेज़-1 एक्सटेंशन का उद्घाटन भी किया।
इस दौरान अपने संबोधन में पीएम मोदी ने चेन्नई को ऊर्जा और उत्साह से भरा हुआ बताया। प्रधानमंत्री ने रिकॉर्ड फसल उत्पादन और जल संसाधनों के अच्छे उपयोग के लिए तमिलनाडु के किसानों की सराहना की। उन्होंने कहा कि हमें पानी के संरक्षण के लिए जो भी कदम हो उसे उठाना चाहिए।
चेन्नई टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। स्टंप्स तक भारत ने 1 विकेट के नुकसान पर 54 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा 25 और पुजारा 7 रन पर नाबाद लौटे। भारत की लीड 249 रनों की हो गई है। आज के दिन में 15 विकेट गिरे. इसमें से 4 विकेट भारत की पहली पारी और दूसरी पारी के एक विकेट हैं। वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम आज आउट हो गई।