PM Modi in Kolkata: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के बाद पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता पहुंचे। यहां उन्होंने कई मेट्रो रेल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया। इसके बाद जनता को संबोधित करते हुए राज्य की ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने इस दौरान राज्य में कानून व्यवस्था की खराब हालत और महिलाओं पर बढ़ते अपराध के मामलों को उल्लेख किया। पीएम मोदी ने कहा कि जब तक राज्य में टीएमसी है, तब तक कोई विकास कार्य नहीं होगा। इसके अलावा पीएम मोदी ने संविधान के 130वें संशोधन का भी जिक्र किया, जिसमें 30 दिन से ज्यादा जेल में रहने प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और मंत्रियों की कुर्सी जाने के प्रावधान हैं।

दरअसल, कोलकाता मे एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं। अपराध और भ्रष्टाचार टीएमसी सरकार की पहचान बन गए हैं। जब तक राज्य में टीएमसी सत्ता में है, तब तक कोई विकास नहीं होगा। असली बदलाव तभी आएगा जब टीएमसी सत्ता से बाहर हो जाएगी। अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सत्ता में नहीं, जेल में होना चाहिए।”

‘ये भ्रष्ट लोगों को बचाते हैं’

इसके अलावा संविधान के नए संशोधन को लेकर भी पीएम मोदी ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा, “हमने देखा है कि जब मुख्यमंत्री जेल में होते हैं, तब भी वे सरकार चलाते हैं। यह संविधान और लोकतंत्र का अनादर है। मैं ऐसा होते नहीं देख सकता, चाहे मंत्री हों, मुख्यमंत्री हों या प्रधानमंत्री, हर कोई इस कड़े कानून के दायरे में आता है। टीएमसी नेताओं ने संसद में इस विधेयक को फाड़ने की कोशिश की। वे भ्रष्ट लोगों को बचाते हैं।”

यह भी पढ़ें – सुदर्शन रेड्डी ने वामपंथी उग्रवाद का समर्थन करने के लिए किया सुप्रीम कोर्ट का इस्तेमाल: अमित शाह 

‘भाजपा सत्ता में जरूर आएगी’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए पश्चिम बंगाल में बीजेपी को चुनना ज़रूरी है। यह निश्चित है कि टीएमसी सत्ता से बाहर होगी और भाजपा सत्ता में आएगी।

ऑपरेशन सिदूर का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि बंगाल की प्रबुद्ध जनता जानती है कि दूसरों पर निर्भरता का अर्थ है आत्मसम्मान पर चोट। हमें देश को इस स्थिति से बाहर निकालना है। इसलिए, आज देश ने ‘आत्मनिर्भरता’ के मूल मंत्र को अपनाकर नई ऊंचाइयों को छूने का संकल्प लिया है। इसका ताज़ा प्रमाण हमने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान देखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सेना ने आतंकवादियों और आतंक के आकाओं के ठिकानों को खंडहर में बदल दिया है। हमारी सेनाओं ने पाकिस्तान में बैठे आतंकवादियों को सबक सिखाया है। इस सफलता के पीछे सबसे बड़ी ताकत मेड इन इंडिया हथियार हैं।

यह भी पढ़ें – ‘भारत मर्सिडीज, पाकिस्तान डंपर ट्रक’ वाले बयान पर राजनाथ सिंह ने की आसिम मुनीर की खिंचाई