Ayodhya Ram temple: ‘प्राण प्रतिष्ठा’ आयोजन के लिए अयोध्या पूरी तरह से सज गई है। इसी बीच पीएमओ ने हेलीकॉप्टर से शूट हुआ अयोध्या का एक वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर से शूट किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, पीएम मोदी इस अवसर पर सभा को भी संबोधित करेंगे। पीएमओ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, “ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश के सभी प्रमुख आध्यात्मिक और धार्मिक संप्रदायों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। विभिन्न आदिवासी समुदायों के प्रतिनिधियों सहित जीवन के सभी क्षेत्रों के लोग भी समारोह में शामिल होंगे।”
भगवामय हुआ अयोध्या
वीडियो में देखा जा सकता है कि अयोध्या की सड़कें और छोटी-बड़ी सभी इमारतों भगवा झंडे से पट गई हैं। हर तरफ भगवा झंडा लहरा रहा है। लता मंगेशकर चौक पर भगवान राम के साथ राम मंदिर के कटआउट लगाए गए हैं।
दरअसल, अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई राम लला की नई मूर्ति पिछले सप्ताह मंदिर के अंदर रखी गई थी। मूर्ति में रामलला को कमल पर खड़े हुए दिखाया गया है, जिसे उसी पत्थर से बनाया गया है।
असल में प्राण प्रतिष्ठा समारोह 12.20 मिनट पर शुरू होगा और एक बजे तक सम्पन्न होने की संभावना है। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद पीएम नरेंद्र मोदी मंदिर निर्माण से जुड़े ‘श्रमजीवियों’ के साथ भी बातचीत करेंगे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी कुबेर टीला भी जाएंगे, जहां एक प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है, वे वहां पूजा करेंगे। मंदिर में प्रवेश पूर्व दिशा से और निकास दक्षिण दिशा से होगा। मंदिर तीन मंजिला होगा। मुख्य मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालु पूर्वी दिशा से 32 सीढ़ियां चढ़ेंगे।
जानकारी के अनुसार, पारंपरिक नागर शैली में निर्मित मंदिर परिसर 380 फीट लंबा (पूर्व-पश्चिम दिशा), 250 फीट चौड़ा और 161 फीट ऊंचा होगा। मंदिर की प्रत्येक मंजिल 20 फीट ऊंची होगी और इसमें 392 खंभे और 44 द्वार होंगे।