Rahul Gandhi in San Francisco: कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमेरिका के तीन शहरों की अपनी यात्रा के दौरान मंगलवार (30 मई) को सैन फ्रांसिस्को पहुंचे। एयरपोर्ट पर इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा और आईओसी के अन्य सदस्यों ने उनका स्वागत किया। राहुल यहां प्रवासी भारतीयों से बातचीत और अमेरिकी सांसदों से मुलाकात करेंगे। बुधवार को भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे।

पीएम मोदी भगवान को भी समझा सकते हैं- राहुल गांधी

सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा, “देश में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें लगता है वो सब कुछ जानते हैं, भगवान से भी ज्यादा जानते हैं। वो भगवान के साथ बैठ सकते हैं और उन्हें भी समझा सकते हैं।” राहुल ने आगे कहा, “मुझे लगता है हमारे देश के प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं। मोदी जी को अगर भगवान के साथ बैठा दें तो वो भगवान को समझाना शुरू कर देंगे कि ब्रह्मांड कैसे काम करता है। वो वैज्ञानिक को विज्ञान के बारे में और इतिहासकार को इतिहास के बारे में भी समझा सकते हैं।”

राहुल ने इस दौरान भारत जोड़ो यात्रा पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि कुछ महीने पहले हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा शुरू की थी। यात्रा के दौरान मैंने देखा कि भारत में राजनीति के जो सामान्य टूल थे वह अब काम नहीं कर रहे हैं। लोगों को धमकी दी जा रही है, एजेंसियों का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में भारत में अब राजनीति करना आसान नहीं रह गया।

सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने की हर कोशिश की

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सरकार ने भारत जोड़ो यात्रा को रोकने के लिए हरसंभव कोशिश की, लेकिन इसका प्रभाव बढ़ता ही जा रहा है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि भाजपा लोगों को डरा रही है और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। भारत जोड़ो यात्रा इसलिए शुरू हुई क्योंकि लोगों से जुड़ने के लिए हमें जितने भी साधनों की जरूरत थी, उन सभी पर बीजेपी-आरएसएस का नियंत्रण था।

राहुल गांधी ने प्रवासी भारतीयों से बात करते हुए कहा कि अगर आप क्रोध, घृणा और अहंकार में विश्वास करते, तो आप भाजपा की बैठक में बैठे होते।

न्यूयार्क में सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी

अमेरिका के अपने सप्ताह भर के दौरे के दौरान राहुल भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के साथ-साथ न्यूयार्क में वाल स्ट्रीट के अधिकारियों और विश्वविद्यालय के छात्रों के साथ बातचीत भी करेंगे। वह चार जून को अपनी यात्रा समाप्त होने से पहले न्यूयार्क में एक सार्वजनिक सभा को भी संबोधित करेंगे।